28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के परिवहन बंद किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने बांटा पोस्टर-पम्पलेट

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सोमवार को मैनपुर साप्ताहिक बाजार में आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष खेदु नेगी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री नेयाल नेताम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम जनता के बीच पोस्टर, पंपलेट बांटकर छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के परिवहन बंद किए जाने के विरोध में जानकारी दी। कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आमजनों को रेलवे के खिलाफ कांग्रेस द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया।

2 min read
Google source verification
छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के परिवहन बंद किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने बांटा पोस्टर-पम्पलेट

छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के परिवहन बंद किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने बांटा पोस्टर-पम्पलेट

मैनपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सोमवार को मैनपुर साप्ताहिक बाजार में आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष खेदु नेगी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री नेयाल नेताम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम जनता के बीच पोस्टर, पंपलेट बांटकर छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के परिवहन बंद किए जाने के विरोध में जानकारी दी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आमजनों को रेलवे के खिलाफ कांग्रेस द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। पोस्टर-पंपलेट बांट कर समर्थन मांगा।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष खेदू नेगी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सेवा सुविधा रेलवे की विश्वसनीयता को खत्म कर उसे निजी हाथों में बेचने की साजिश रच रही है। वर्षों तक भारतीय रेल आम जनता के लिए विश्वसनीय, सस्ता और सुलभ परिवहन का पर्याय हुआ करती थी, लेकिन मोदी राज में रेलवे को बदनाम करने की साजिश चल रही है, ताकि लोग रेलवे से ऊब जाएं और मोदी रेलवे को अपने उद्योगपति मित्रों को सौंप दें। उन्होंने कहा कि ट्रेनों से अधिकतर मध्यमवर्गी लोगों के साथ मजदूरों का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है। मोदी सरकार रेलवे को बेचने की फिाक में है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसा नहीं होने देंगे। इसके लिए पूरे देश में कांग्रेस आंदोलन करेगी।
महामंत्री नेयाल नेताम ने कहा कि ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से सभी वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार द्वारा बुजुर्गों और छात्रों को मिलने वाली रियायतें भी खत्म कर दी गई हैं। प्लेटफार्म टिकट भी महंगी हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले साढ़े तीन साल में 67382 ट्रेनें रद्द हुईं है। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2020 में 32757 ट्रेनें, वर्ष 2021 में 32151 ट्रेनें, 2022 में 2474 ट्रेनें, वर्ष 2023 में (अप्रैल माह तक) 208 ट्रेनें रद्द की गई। वर्तमान में अगस्त 2023 के अंत तक 24 ट्रेनें रद्द की गई हैं।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल ने कहा कि भाजपा शासन में रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों को दी जाने वाली रियायतें खत्म कर दी। किराया बेतहाशा बढ़ गया। प्लेटफार्म टिकट की कीमत दुगुनी हो गई। जिससे दैनिक यात्री, सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारी, पढऩे वाले छात्र, श्रमिक, नौकरी पेशा और आम यात्री सभी मोदी राज में उपेक्षित और प्रताडि़त हैं। मोदी -शाह की तानाशाही के डर से भाजपा के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी प्रदर्शन करने से भाग रहे हैं।
कार्यक्रम में आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष खेदु नेगी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री नेयाल नेताम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, जयचन्द कोमर्रा, देवीसिंग कमलेश, ब्लॉक एनएसयुआई अध्यक्ष उमंग ठाकुर, हेमबाई नेताम, श्रीलाल नागेश, दुलरीन नागेश, हरिशंकर नेताम, अर्जुन नेताम, गौतम, रमसीला नेताम, अंजोर नेताम, जयचंद नेताम, नारायण सिंह यादव, अगनु राम, धनेश ध्रुव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Story Loader