
इन दिनों बॉलीवुड व साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) द्वारा छत्तीसगढ़ गाने रइपुर के गोल बाजार (Raipur Ke Gol Bazar) पर बनाई गई रील धमाल मचा रही है। द केरला स्टोरी फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा ने यह रील छॉलीवुड एक्ट्रेस शालिनी विश्वकर्मा (Shalini Vishwakarma) के अनुरोध पर बनाई है। अदा शर्मा ने छत्तीसगढ़ी फिल्म जित्तु के दुल्हनिया के गाने रइपुर के गोल बाजार पर रील बनाकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम (Instagram) और एक्स (X) पर पोस्ट किया है।
छॉलीवुड मूवी जित्तु के दुल्हनिया की अभिनेत्री शालिनी विश्वकर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा था- सुनो ना दी रइपुर के गोल बाजार रील्स बना दो ना मेरे मूवी का फर्स्ट न्यू सॉन्ग आया है..। इसके बाद एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने रइपुर के गोल बाजार की रील सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस शालिनी विश्वकर्मा के लिए लिखा-
एक हीरोइन से दूसरी हीरोइन को ढेर सारा प्यार
बहुत सारी बधाई आपकी नई मूवी के लिए ❤️
I hope की सुपरहिट हो और आप खूब तरक्की करो ❤️
बता दें कि अदा शर्मा (Adah Sharma) ने वर्ष 2008 में फिल्म '1920' से बॉलीवुड में डेव्यू किया था। इस हॉरर फिल्म की खूब तारीफ हुई। फिल्म में बेहतरीन काम करने के लिए अदा शर्मा को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड में नामांकित किया गया। इसके बाद अदा ने 2014 में फिल्म 'हंसी तो फंसी' में अदाकारी की। इसी साल अदा ने तेलुगु फिल्म 'हार्टअटैक' में बेहतरीन काम किया। साल 2023 में 'द केरल स्टोरी' में उन्होंने मुख्य किरदार निभाया।
Published on:
27 May 2025 03:00 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
