3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

द केरला स्टोरी फेम Adah Sharma ने छत्तीसगढ़ी सॉन्ग रइपुर के गोल बाजार पर बनाई रील

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने छॉलीवुड (Chhollywood) एक्ट्रेस शालिनी विश्वकर्मा की रिक्वेस्ट पर छत्तीसगढ़ी फिल्म के गाने पर रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है...

2 min read
Google source verification
Adah Sharma Reels

इन दिनों बॉलीवुड व साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) द्वारा छत्तीसगढ़ गाने रइपुर के गोल बाजार (Raipur Ke Gol Bazar) पर बनाई गई रील धमाल मचा रही है। द केरला स्टोरी फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा ने यह रील छॉलीवुड एक्ट्रेस शालिनी विश्वकर्मा (Shalini Vishwakarma) के अनुरोध पर बनाई है। अदा शर्मा ने छत्तीसगढ़ी फिल्म जित्तु के दुल्हनिया के गाने रइपुर के गोल बाजार पर रील बनाकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम (Instagram) और एक्स (X) पर पोस्ट किया है।

यह भी पढ़ें: उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ में 1650 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव रखे

छॉलीवुड मूवी जित्तु के दुल्हनिया की अभिनेत्री शालिनी विश्वकर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा था- सुनो ना दी रइपुर के गोल बाजार रील्स बना दो ना मेरे मूवी का फर्स्ट न्यू सॉन्ग आया है..। इसके बाद एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने रइपुर के गोल बाजार की रील सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस शालिनी विश्वकर्मा के लिए लिखा-

एक हीरोइन से दूसरी हीरोइन को ढेर सारा प्यार

बहुत सारी बधाई आपकी नई मूवी के लिए ❤️

I hope की सुपरहिट हो और आप खूब तरक्की करो ❤️

यह भी पढ़ें: नक्सली महासचिव बसवराजू सहित 27 नक्सलियों के मार गिराने की खुशी में होली-दिवाली

बता दें कि अदा शर्मा (Adah Sharma) ने वर्ष 2008 में फिल्म '1920' से बॉलीवुड में डेव्यू किया था। इस हॉरर फिल्म की खूब तारीफ हुई। फिल्म में बेहतरीन काम करने के लिए अदा शर्मा को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड में नामांकित किया गया। इसके बाद अदा ने 2014 में फिल्म 'हंसी तो फंसी' में अदाकारी की। इसी साल अदा ने तेलुगु फिल्म 'हार्टअटैक' में बेहतरीन काम किया। साल 2023 में 'द केरल स्टोरी' में उन्होंने मुख्य किरदार निभाया।

यह भी पढ़ें: भूपेश कका ने दिल्ली में दीदी की थाली सजाने के चक्कर में छत्तीसगढ़ महतारी को ठग लिया!