script15 दिसंबर से खरमास शुरू होते ही सूर्य का धनु राशि में हो रहा प्रवेश, करें ये काम होगा धन लाभ | Kharmas December 2020 started from 15 December, Do this for fortune | Patrika News
रायपुर

15 दिसंबर से खरमास शुरू होते ही सूर्य का धनु राशि में हो रहा प्रवेश, करें ये काम होगा धन लाभ

– खरमास (Kharmas December 2020) में मांगलिक कार्यों पर लगेगा विराम- अगहन मास केवल महालक्ष्मी का पूजन साधना करना धनुर्मास में उत्तम

रायपुरDec 13, 2020 / 10:32 am

Ashish Gupta

रायपुर. वैवाहिक समारोह, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यो के लिए रविवार से शुभ मुहूर्त पर विराम लगने जा रहा है। पंडितों के अनुसार 2020 का शनिवार को आखिरी मुहूर्त था, अब 20 अप्रैल के बाद ही शुभ मुहूर्त प्रारंभ होगा। क्योंकि 15 दिसंबर से सूर्य ग्रह अपनी राशि परिवर्तन कर धनु राशि में प्रवेश होगा। जिसे खरमास (Kharmas December 2020) कहा जाता है। ऐसे समय में पूरे अगहन मास केवल महालक्ष्मी का पूजन साधना करना धनुर्मास में उत्तम है।
अनूठी मिसाल: बाबुल से दहेज में पौधे लेकर विदा हुई दुल्हन, दूल्हे से लिया जिंदगी भर इन पौधों की रक्षा करने का वचन

धनुर्मास में भगवान सिद्ध शिव निहाल मंदिर में विगत 15 वर्ष से भगवती महालक्ष्मी की विशिष्ट तपोमई साधना की जाती है। जिसमें श्री महालक्ष्मी के विशिष्ट स्वरूप धनुर्मास स्वरूप का पूजन होता है। पंडित यदुवंशमणि त्रिपाठी के अनुसार प्रभात काल में सूर्योदय के पूर्व शामिल भक्तों के नाम का संकल्प कर सूक्तम महालक्ष्मी सूक्तम, कनकधारा स्तोत्र, अन्नपूर्णा स्तोत्र, कनकधारा मंत्र जाप, ऋण हर्ता महालक्ष्मी, कुबेर मंत्र, जाप और शत्रुओं से रक्षित रखने हेतु बगलामुखी मंत्र जाप पूर्ण कर भोर में ही बनाई गई खीर का भोग लगाकर लगाकर धनुर्मास यज्ञ संपन्न किया जाता है।

गार्ड की हत्या का खुला राज: पत्नी ने ब्यॉय फ्रेंड के साथ मिलकर की थी अपने पति की हत्या

14 जनवरी तक चलेगी साधना
पंडित त्रिपाठी के अनुसार यह प्रक्रिया पूरे 1 माह 14 जनवरी 2021 तक यह साधना चलेगी। भोर में ही इस वर्ष साधना की पूर्णाहुति होगी और खीर का प्रसाद वितरित किया जाएगा। 14 जनवरी के बाद गुरु और शुक्र ग्रह अस्त होने के कारण शुभ मूहूर्त 20 अप्रैल तक नहीं है। इसके बाद फिर वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हो सकेंगे।

Hindi News / Raipur / 15 दिसंबर से खरमास शुरू होते ही सूर्य का धनु राशि में हो रहा प्रवेश, करें ये काम होगा धन लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो