
- जयपुर, जोधपुर और कोटा के बाद तैयारी में जुटा मेडिकल कॉलेज
Kidney Transplant in AIIMS Raipur: रायपुर. मां किसी बच्चे को एक बार ही जन्म देती है, लेकिन एम्स में तीन माताएं अपने बच्चों को दोबारा नई जिंदगी देने जा रहीं हैं। एम्स रायपुर में शुक्रवार से किडनी ट्रांसप्लांट शुरू हो रहा है। यह पहला मौका है, जब प्रदेश के किसी सरकारी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू हो रहा है। लगातार तीन दिनों तक तीन ट्रांसप्लांट होंगे। तीनों मामले में मां डोनर हैं और बेटा मरीज।
एम्स प्रबंधन ने बताया कि कवर्धा के 27 साल के युवक के ट्रांसप्लांट के साथ एम्स में किडनी प्रत्यारोपण शुरू होगा। इसके बाद अगले दिन से बेमेतरा व बलौदाबाजार के 37 और 26 वर्षीय युवकों का किडनी ट्रांसप्लांट होना है। किडनी और यूरोलॉजी विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। स्टेट ऑर्गन ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (सोटो) में ट्रांसप्लांट के लिए आवेदन करने के बाद इसकी प्रक्रिया पूरी की गई है। बता दें कि एम्स में 50 से अधिक मरीजों ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
डेढ़ माह पहले ही यूनिट तैयार
एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट डेढ़ महीने पहले ही तैयार हो चुकी है। अत्याधुनिक दो ऑपरेशन थियेटर बनाए गए हैं। इसमें किडनी दानदाता और प्राप्त करने वाले मरीज के अलग-अलग ऑपरेशन थियेटर हैं। ट्रांसप्लांट नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग के साथ एनेस्थिसिया विभाग के संयुक्त प्रयासों से किया जाएगा। यूनिट के ट्रांसप्लांट वार्ड में चार बेड हैं। अभी यहां जीवित मरीजों का ट्रांसप्लांट शुरू किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यहां कैडेवर (शव) ट्रांसप्लांट भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए एम्स में सोटो में रजिस्ट्रेशन करा लिया है।
आयुष्मान के तहत होगा ट्रांसप्लांट
किडनी ट्रांसप्लांट आयुष्मान भारत योजना के तहत होगा। बीपीएल मरीजों को 5 लाख रुपए तक फ्री इलाज मिलेगा, जबकि सरकार ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए साढ़े 4 लाख रुपए का पैकेज तय किया है। एम्स में इसी पैकज पर ट्रांसप्लांट किया जाएगा। जिन मरीजों के पास 5 लाख रुपए फ्री इलाज की सुविधा नहीं है। उनका भी निजी अस्पतालों की तुलना में कम खर्च पर ट्रांसप्लांट होगा।
हाल ही में लखनऊ से ट्रेनिंग लेकर लौटी है टीम
एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने के लिए हाल ही में यहां के 7 विशेषज्ञों की टीम लखनऊ गई थी। यहां से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ट्रेनिंग लेकर टीम बीते दिनों ही लौटी है। बताया जा रहा है कि पहली बार होने जा रहे ट्रांसप्लांट के लिए दूसरे राज्य के भी विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे, जो यहां की टीम की मदद करेंगे।
Published on:
23 Dec 2022 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
