24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ी फिल्म जीरो बनही हीरो में नजर आएंगे किसन-पूनम

पहली बार बड़े पर्दे पर आएगी यह सिंगर जोड़ी

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ी फिल्म  जीरो बनही हीरो में नजर आएंगे किसन-पूनम

छत्तीसगढ़ी फिल्म जीरो बनही हीरो में नजर आएंगे किसन-पूनम

ताबीर हुसैन @ रायपुर. छत्तीसगढ़ी एल्बम की दुनिया में किसन सेन और पूनम साहू जाना-पहचाना नाम है। तोर सुरता एल्बम से दोनों ने एक साथ नजर आए थे। इसके बाद उनकी जोड़ी बन गई। दोनों ने कई एल्बम में अभिनय और गायकी दोनों की है। यह जोड़ी अब बड़े पर्दे पर नजर आएगी। 30 जून को भारती वर्मा निर्देशित जीरो बनही हीरो आ रही है। इसमें यह जोड़ी इश्क लड़ाते नजर आएगी। पूनम कहती हैं, किसन सेन मेरे फेवरेट सिंगर हैं। वे अ‘छा लिखते भी हैं। अब तक हम एल्बम के साथी थे, लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देंगे। यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।

चाह के भी अलग नहीं हो सकते

किसन सेन पत्रिका से खास बातचीत में बताया, हम दोनों ने कई एल्बम एक साथ किए हैं। इसलिए लोग हमें जोड़ी के तौर पर जानने लगे हैं। एक बार मैंने दूसरी एक्ट्रेस के साथ गाना किया तो फैंस के कमेंट आने लगे। वे कहने लगे कि दूसरी एक्ट्रेस के साथ आप जम नहीं रहे। तब मुझे समझ आया कि अब हम चाह के भी कोई गाना किसी और के साथ नहीं कर सकते।

आश्वासन बहुत मिल लेकिन मौका नहीं

किसन ने बताया, मुझे कई लोगों ने आश्वासन दिया कि ये करेंगे, वो करेंगे लेकिन मौका पहली बार मिला है। इस फिल्म में मैं मन भैया का दोस्त बना हूूं। पूनम ने उनकी बहन का रोल किया है। फिल्म में गांव और देश के प्रति प्रेम दिखाया गया है। यह फिल्म हर उस व्यक्ति की कहानी कहती है जिसने संघर्ष के बल पर खुद को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है।