23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंंदिर में भव्य आयोजन, रात 2 बजे तक कर सकते हैं राधा-कृष्ण के दर्शन

कृष्ण जन्मोत्सव पर इस्कॉन मंंदिर में तीन दिवसीय भव्य आयोजन, 200 से 250 बच्चे कार्यक्रम में लेगें भाग ।

3 min read
Google source verification
इस्कॉन मंंदिर

इस्कॉन मंंदिर

रायपुर। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर्व को राजधानी में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। टाटीबंध के स्थित इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन का आगाज शुक्रवार को माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया जाएगा। बाल महोत्सव समिति के संयोजिका सुलोचना बंका एंव कंचन सिंघानिया ने बताया पहले दिन बच्चों के लिए भक्ति नृत्य समूह प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। जिसमें शहर के विभिन्न स्कूल से 200 से 250 बच्चे भाग लेगें । प्रतियोगिता दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक चलेगा।

आयोजक समिति के दिलीप केडिया एवं राजेन्द्र पारख ने बताया बच्चों के कार्यक्रम के पश्चात श्याम मित्र मंडल भाटापारा के कलाकारो द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है। भजन संध्या शाम 6 बजे से 9 बजे तक भगवान श्री कृष्ण और राधारानी पर आधारित भजन सुनाये जाएगे । इस अवसर पर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष एचएच सिद्धार्थ स्वामी एवं जन्माष्टमी महोत्सव के चेयमेन राजेस अग्रावल ,कांता सिंघानिया एवं बिमला प्रजापति उपस्थित रहेगें ।

24 अगस्त शनिवार को सुबह से दोपहर तक कार्यक्रम

4:30 बजे मंगल आरती ,सुबह 5 बजे तुलसी आरती,7:30 बजे गुरु पूजा , 8:30 को श्रृंगार दर्शन व धूप आरती ,9:30 से 10:30 बजे तक सिद्धार्थ स्वावी महाराज द्वारा श्री कृष्णा का बाललीला का गुणगान ,10:30 से 12:00 तक भजन कीर्तन के बाद दोपहर 12:00 से 12:30 तक राजभोग व आरती साथ ही सुबह 10:00 से 2:00 तक प्रसादी वितरण का रहेगा ।

संध्या से रात्रि तक कार्यक्रम

संध्या 4:15 बजे उस्थापना आरती ,7:00 बजे संध्या आरती , 7:00 से 9:30 बजे तक वृंवन के कलाकार दीपक जोशी द्वारा भजन का कार्यक्रम ,10:00 से10:30 बजे तक छप्पनभोग अर्पण के बाद रात्रि 12:00 से 12:15 बजे तक महाआरती

नोट-: संध्या 7 बजे से प्रति घंटा आरती हरि नाम संकीर्तन प्रात: 11:00 से लगातार चलता रहेगा, सुबह 9:00 से रात्रि 2 बजे तक भगवान श्री कृष्ण का दर्शन

व्यास पूजा महोत्सव का तीसरा दिन

4:30 बजे मंगल आरती ,सुबह 5 बजे तुलसी आरती,7:30 बजे गुरु पूजा , 8:30 बजे श्रृंगार दर्शन ,9:00 बजे धूप आरती ,9:00 से 11:00 बजे तक
श्रील प्रभुपाद गुणगान ,11:00 से 12:00बजे तक श्रील प्रभुपाद महावीर को राज भोग अर्पण,12:30 बजे आरती व दोपहर 1:00 बजे प्रसादम
संध्या 4:15 बजे उस्थापन आरती ,7:00 बजे संध्या आरती और रात्रि 8:30 बजे शयन आरती

आयोजक समिति के दिलीप केडिया एवं राजेन्द्र पारख ने बताया बच्चों के कार्यक्रम के पश्चात श्याम मित्र मंडल भाटापारा के कलाकारो द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है। भजन संध्या शाम 6 बजे से 9 बजे तक भगवान श्री कृष्ण और राधारानी पर आधारित भजन सुनाये जाएगे । इस अवसर पर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष एचएच सिद्धार्थ स्वामी एवं जन्माष्टमी महोत्सव के चेयमेन राजेस अग्रावल ,कांता सिंघानिया एवं बिमला प्रजापति उपस्थित रहेगें ।

24 अगस्त शनिवार को सुबह से दोपहर तक कार्यक्रम

4:30 बजे मंगल आरती ,सुबह 5 बजे तुलसी आरती,7:30 बजे गुरु पूजा , 8:30 को श्रृंगार दर्शन व धूप आरती ,9:30 से 10:30 बजे तक सिद्धार्थ स्वावी महाराज द्वारा श्री कृष्णा का बाललीला का गुणगान ,10:30 से 12:00 तक भजन कीर्तन के बाद दोपहर 12:00 से 12:30 तक राजभोग व आरती साथ ही सुबह 10:00 से 2:00 तक प्रसादी वितरण का रहेगा ।

संध्या से रात्रि तक कार्यक्रम

संध्या 4:15 बजे उस्थापना आरती ,7:00 बजे संध्या आरती , 7:00 से 9:30 बजे तक वृंवन के कलाकार दीपक जोशी द्वारा भजन का कार्यक्रम ,10:00 से10:30 बजे तक छप्पनभोग अर्पण के बाद रात्रि 12:00 से 12:15 बजे तक महाआरती

नोट-: संध्या 7 बजे से प्रति घंटा आरती हरि नाम संकीर्तन प्रात: 11:00 से लगातार चलता रहेगा, सुबह 9:00 से रात्रि 2 बजे तक भगवान श्री कृष्ण का दर्शन

व्यास पूजा महोत्सव का तीसरा दिन

4:30 बजे मंगल आरती ,सुबह 5 बजे तुलसी आरती,7:30 बजे गुरु पूजा , 8:30 बजे श्रृंगार दर्शन ,9:00 बजे धूप आरती ,9:00 से 11:00 बजे तक
श्रील प्रभुपाद गुणगान ,11:00 से 12:00बजे तक श्रील प्रभुपाद महावीर को राज भोग अर्पण,12:30 बजे आरती व दोपहर 1:00 बजे प्रसादम
संध्या 4:15 बजे उस्थापन आरती ,7:00 बजे संध्या आरती और रात्रि 8:30 बजे शयन आरती