
खुशखबरी : श्रमिकों के बच्चों को मिलेंगे पैसे, श्रम विभाग ने जारी किया आदेश, जानिए क्या करना होगा
Raipur News : स्कूल शिक्षा विभाग के बाद अब श्रम विभाग भी निर्माण श्रमिकों के बच्चों को स्कूल ड्रेस के साथ पुस्तक-कॉपी खरीदने के लिए आर्थिक मदद देगा। इसके तहत पहली से आठवीं तक के बच्चों को 1 हजार रुपए और कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को 2 हजार रुपए दिए जाएंगे। श्रम विभाग यह मदद छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण मंडल के जरिए देगा।
इस योजना का लाभ साल में एक बार ही मिलेगा। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के प्रथम दो बच्चों को ही इसका लाभ मिल सकेगा। (CG News Today) इस सहायता राशि के जरिए बच्चे शिक्षा सहायक सामग्री जैसे-गणवेश एवं लेखन सामग्री की खरीदी अपनी सुविधा अनुसार कर सकेंगे।
ऐसे मिलेगा लाभ
योजना के लाभ के लिए अंकों की बाध्यता नहीं होगी। योजनांतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों को पृथक से आवेदन प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। (Chhattisgarh News) मंडल के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक की छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की मंजूरी मिलने के साथ ही स्कूल ड्रेस और लेखन सामग्री की सुविधा का भी लाभ मिल जाएगा।
Published on:
08 Jun 2023 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
