
Life Success Tip : ये 4 गलतियां करने वालों को कभी नहीं मिलता लक्ष्मी माता का आशीर्वाद, जीवन भर रहती है पैसों की किल्लत
Motivational Quotes To Become Successful : भिलाई. अग्रसेन भवन, खुर्सीपार में आयोजित श्रीमद देवी भागवत नवाह्न ज्ञान यज्ञ में मंगलवार को पं. ओप्रकाश जोशी ने मां लक्ष्मी के स्वरूप का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि लोग पूछते हैं कि मां लक्ष्मी का प्रागट्य कहां से हुआ। तो उत्तर यही है कि मां लक्ष्मी लोप क्यों हुई, इस पर हमें ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि जब कोई लोप होता है, तब ही उसका उदय होता है। मां लक्ष्मी सबके घर में, प्रतिष्ठान में आती है। जब आप उसका सम्मान नहीं करते तो आई हुई लक्ष्मी भी लौट जाती है।
Motivational Quotes To Become Successful : पं. ओमप्रकाश ने बताया कि मां लक्ष्मी की केवल एक ही प्रतिद्वंद्वी है, वह दरिद्रता है। जहां दरिद्रता होती है, वहां लक्ष्मी टिकने वाली नहीं है। सुबह देर से सोकर उठना, दोपहर में स्नान करना, शाम और देर रात को भोजन और देर रात सोना ही दरिद्रता को आमंत्रित करती है। आलस्य और प्रमाद के रूप में मनुष्य दरिद्रता को पालता है। घर में जब अपवित्रता दिखाई दे, तो वहां पितरों का भी श्राप लगता है। इसलिए हम घर की साफ सफाई और उसकी पवित्रता पर ध्यान देते हैं। पं. ओमप्रकाश ने कहा कि कोई भी पूजा पाठ हो लक्ष्मी और गणपति जी को विराजमान रखते हैं। दिवाली के दिन संकल्प होता है कि जो लक्ष्मी हमारे पास नहीं है, वह प्राप्त हो जाए।
आज होगा रूद्राक्ष का वितरण
Motivational Quotes To Become Successful : अग्रवाल सेवा समिति के सचिव शिरीष अग्रवाल ने बताया कि कथा में मुख्य यजमान संगीता नेमीचंद अग्रवाल हैं। आयोजन के तहत 26 जुलाई शाम 6 बजे से रूद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। 27 जुलाई को सुबह 10 बजे से दीक्षा संस्कार, हवन के बाद दोपहर एक बजे से भंडारा होगा।
Published on:
26 Jul 2023 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
