
प्रदेश के इन जिलों में 48 घंटे छाए रहेंगे बादल, बूंदाबांदी के साथ ओले गिरने की भी आशंका
रायपुर. राजधानी सहित प्रदेश के मौसम (Chhattisgarh Weather Update) फिर से परिवर्तन होने के आसार हैं। शनिवार को कभी धूप तो कभी बादल छाए रहे। शाम चार बजे तो बादल गहरा गए थे। ऐसा लग रहा था कि हल्की बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दक्षिण से नमी युक्त गर्म हवा आ रही है, जबकि पूर्व से अपेक्षाकृत ठंडी हवा आ रही है। इसके मिलन से प्रदेश में शनिवार को बादल छाए रहे।
रविवार 13 दिसंबर को प्रदेश (Light rain expected in Chhattisgarh) के एक-दो स्थानों पर विशेषकर बिलासपुर संभाग और सरगुजा संभाग के पश्चिमी जिलों में हल्की वर्षा होने की आशंका है अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। प्रदेश में न्यूनतम तापमान काफी अधिक हो चुका है, इसलिए न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, जबकि अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट संभावित है। प्रदेश में यही स्थिति अगले दो दिनों तक बने रहने के आसार हैं।
Updated on:
13 Dec 2020 12:54 pm
Published on:
13 Dec 2020 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
