
शराब घोटाला : अनवर को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने आवेदन किया ख़ारिज
CG Raipur News : शराब घोटाले में न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए महापौर के भाई अनवर ढेबर की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। विशेष न्यायाधीश अजय राजपूत की अदालत में इसका आवेदन लगाया गया था। इसमें बताया गया था कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। तलाशी के दौरान ईडी द्वारा उनके घर से किसी भी तरह के आपत्तिजनक दस्तावेज नहीं मिले थे।
वहीं नकदी रकम भी बरामद नहीं हुई थी। जमानत दिए जाने पर वह ईडी को जांच में सहयोग करेंगे। साथ ही पूछताछ के लिए बुलवाए जाने पर उपस्थिति दर्ज कराएगें। (raipur news) कोर्ट में जमानत आवेदन पर लगातार दो दिनों तक बचाव पक्ष और ईडी के अधिवक्ता के बीच बहस हुई। (chhattisgarh news) विशेष न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद जमानत आवेदन को खारिज कर दिया।
आवेदन को कोर्ट किया ख़ारिज
ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि धारा 439 सीआरपीसी के तहत लगाए गए आवेदन को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
Published on:
15 Jun 2023 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
