
Ajay Chandrakar
रायपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार अजय चंद्राकर ने कुरूद विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर ली है। अजय चंद्राकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार नीलम चंद्राकर को 12,317 वोटों के अंतर से मात दी है। अजय चंद्राकर को कुल 52840 वोट मिले। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नीलम को 42124 वोट मिले हैं। कांग्रेस की लक्ष्मीकांत साहू को जनता ने नकार दिया। वोटों की गिनती में लक्ष्मीकांत साहू तीसरे स्थान पर रहीं।
आपकों बतादें कि इस सीट से कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिसमें भाजपा से अजय चंद्राकर, कांग्रेस से लक्ष्मीकांत साहू, निर्दलीय उम्मीदवार नीलम चंद्राकर और जोगी कांग्रेस-बसपा गठबंधन से कन्हैयालाल साहू कुरूद विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे थे। बतादें कि छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों पर सबसे अधिक धमतरी जिले के कुरुद में 88.99 फीसदी मतदान हुआ था।
छत्तीसगढ़ के इस हाईप्रोफाइल सीट को कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर का गढ़ माना जाता रहा है। इसके पूर्व 1998 में वे पहली बार कांग्रेस के शासनकाल में चुनाव जीते थे। इसके बाद 2003 और 2013 में वे चुनाव जीतकर मंत्रिमंडल में स्थान पाने में सफल रहे हैं। इस सीट से लगातार पांचवीं बार अजय चंद्राकर को भाजपा से प्रत्याशी भी बनाए गए हैं। 2013 में अजय चंद्राकर ने 27 हजार वोट के भारी अंतर से यहां से जीत हासिल की थी, तो इससे पहले 2008 में 6 हजार वोटों से हार भी चुके हैं।
छत्तीसगढ़ के 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस अब तक 13 सीटों पर जीत दर्ज चुकी है, जबकि 53 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। भाजपा केवल 3 सीटों पर कब्जा जमा पाई है और 14 सीट पर आगे है। बहुजन समाज पार्टी तीन और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने चार सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।
Updated on:
11 Dec 2018 07:10 pm
Published on:
11 Dec 2018 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
