
Coronavirus: राजकोट में कोरोना के 39 नए मामले,Coronavirus: राजकोट में कोरोना के 39 नए मामले,Coronavirus: राजकोट में कोरोना के 39 नए मामले
रायपुर. प्रदेश (Coronavirus Chhattisgarh Update) में 24 घंटे में 2,688 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई, जबकि 2,404 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,40,258 जा पहुंची है।
मगर, प्रदेश में मौतों का बढ़ता आंकड़ा सरकार की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ता चला जा रहा है। शनिवार को 7 लोगों की जान गई, मगर रायपुर, सरगुजा, दुर्ग, रायगढ़, जांजगीर चांपा, बलौदाबाजार से 32 मौतें रिपोर्ट हुईं। जिनकी जानकारी विलंब से राज्य कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को भेजी गई। अब मरने वालों का आंकड़ा 1235 जा पहुंचा है।
दंतेवाड़ा: गांवों में एक सप्ताह का लॉकडाउन
उधर, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत झोड़िया बाड़म में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से भयभीत ग्राम पंचायत ने स्वयं लॉकडाउन (Dantewada Lockdown) घोषित किया हुआ है। ग्रामीणों ने रास्तों पर ऐसे नाकाबंदी कर रखी है, जिसमें बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश की मनाही की सूचना भी लिखवाई गई है। जिले के 100 से ज्यादा पंचायतों ने आगामी 12 अक्टूबर तक यह लॉक डाउन लागू किया है।
प्रदेश में अब तक
1,40,258- कुल संक्रमित
27,369- एक्टिव
1,11,654- डिस्चार्ज
1,235- मौत
Published on:
11 Oct 2020 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
