
narendra modi
रायपुर. मैट्स यूनिवर्सिटी के बीटेक मैकेनिकल के स्टूडेंट ममलेश्वरम चंद्रा ने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में मैकेनिकल डिजाइन इंस्टीट्यूट खोलने की बात कही। पीएम का जवाब भी आया कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में मैकेनिकल डिजाइन इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे। पीएम की ओर से आए जवाब को देख मलय खुशी से झूम उठा।
ममलेश्वरम ने बताया कि जब वो तीन साल का था उसी समय से वो कार को बनाने की कोशिश करता था। मलय शुरू से ही अपने इस शौक के लिए डेडिकेट था और उसने अपने इसी शौक को अपना कॉरियर बनाने का सोचा और आज वो अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है।
मलय जैसे कम स्टूडेंट ही होते है जो अपने शौक के लिए इतने डेडिकेट होते हैं। करियर को लेकर पत्रिका प्लस ने कुछ कालेज स्टूडेंट्स से इस विषय पर चर्चा की। साथ ही ये भी जाना कि किस तरह हम अपने कॉरियर में सफल हो सकते है।
परिवार के लोगों और अपनी पसंद में उलझ जाता है यूथ
यूथ से चर्चा में ये बातें समझ में आई कि मां-बाप को पहले अपने बच्चों की पसंद का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि यही पसंद उसे सफलता दिलाती है। कुछ बच्चों ने ये भी कहा कि हमने मम्मी के कहने से ये सब्जेक्ट लिया है लेकिन पसंद तो कुछ और ही थी। पापा ने कहा कि ये सब्जेक्ट ले लो तो हमने ले लिया। इस तरह के यूथ की संख्या 70 फीसदी है जो पूरी तरह से अपने निर्णय के लिए उलझन में रहते हैं। शायद यही वजह है कि कई स्टूडेंट्स सफल नहीं हो पाते हैं।
छत्तीसगढ़ में एक्सपोजर नहीं है
स्टूडेंट्स कहते है कि छत्तीसगढ़ में एक्पोजर नहीं है। इस कारण ही यहां के स्टूडेंट्स को अच्छा अवसर नहीं मिल पाता है। यदि राज्य सरकार शिक्षा के लिए जमीनी स्तर पर कोई ठोस योजना बनाती है तो वो स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद साबित होगी। लोगों में जागरूकता आना भी बहुत जरूरी है।
रायपुर में होती है अच्छी पढ़ाई
रायपुर पढ़ाई के मामले में बहुत अच्छा है बस हमें थोड़े से एक्सपोजर की जरूरत है। एमबीए स्टूडेंट भूमिका कहती है कि पढ़ाई के लिए यहां के कॉलेज में सारी सुविधाए हैं, बस हमें इसे समझने के साथ ही इसके लिए जागरूक होना होगा।
कंप्यूटर इंजीनियरिंग कर रहे अंकुश ने बताया कि हमें सही मार्गदर्शन मिलेगा तो हम भी किसी से कम नहीं।
Updated on:
07 Apr 2019 03:07 pm
Published on:
07 Apr 2019 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
