
संतराम साहू
Lok Sabha Election2024 : लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ दो माह ही बचे हैं। भाजपा शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश संगठन प्रत्याशी चयन की कवायद में लगा हुआ है। अलग-अलग स्तर पर टिकट के दावेदारों का सर्वे भी करा लिया गया है। वहीं, प्रदेश भाजपा कार्यालय में टिकट के दावेदारों का रोजाना भारी मजमा लग रहा है। सुबह से लेकर शाम तक टिकट मांगने वाले प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
जिस दिन प्रदेश कार्यालय में कोई बड़ा नेता आता है, उस दिन तक टिकट मांगने वालों की भीड़ बहुत ज्यादा लग जाती है। हर कोई अपनी-अपनी जीत की दावेदारी करता नजर आ रहा है। भाजपा सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए जो भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं, वे सब मोदी के चलते ही चुनाव जीतना पक्का मान रहे हैं। फिलहाल प्रदेश भाजपा संगठन की रिपोर्ट और भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा कराए गए आईबी और पार्टी के सर्वे के आधार पर टिकट देने की चर्चा है।
एक लोकसभा क्षेत्र से 25 से 30 दावेदार
प्रदेश संगठन के एक नेता ने बताया कि जितने विधानसभा चुनाव के लिए दावेदार नहीं थे, उससे दो तीन-गुना अधिक लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी कर रहे हैं। हर कोई अपनी जीत पक्की बता रहा है। बताया जाता है कि एक-एक लोकसभा क्षेत्र से 25 से 30 दावेदार हैं। वहीं विधानसभा चुनाव के लिए 10 से 12 लोग दावेदारी कर रहे थे।
2 में पुराने तो 9 में नए चेहरे की चर्चा
भाजपा सूत्रों के अनुसार प्रदेश के 11 लोकसभा सीटों में से दो सीटों पर पुराने चेहरे यानी वर्तमान सांसदों को ही टिकट दिए जाने की चर्चा है। जबकि बाकी 9 सीटों पर नए चेहरे को ही टिकट मिलने की चर्चा है। क्योंकि विधानसभा चुनाव में भाजपा से करीब 48 नए चेहरों को टिकट मिला था। इसमें से ज्यादातर लोग चुनाव भी जीते हैं।
पैनल बन चुका है नामों का
सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने रायपुर प्रवास के दौरान प्रदेश भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली थी। साथ ही बंद कमरे में लोकसभा में भेजे गए पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट भी एक-एक कर ली थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियाें के नामों का पैनल बनाया गया। एक लोकसभा से चार से पांच नाम शामिल किए गए हैं। पैनल को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को भेज दिया गया है।
Updated on:
18 Feb 2024 04:29 pm
Published on:
18 Feb 2024 11:24 am

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
