
मुंगेली। प्रदेश में रविवार रात से सियासी माहौल काफी गरमाया हुआ है। एक तरफ जनता कांग्रेस कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी के नेता और लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को उनकी पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है तो दूसरी ओर इस मामले में एक और बड़ी खबर आ रही है की उन्ही की पार्टी से चुनी गई लोरमी नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ल को तथा उनके पति रवि शुक्ला समेत 2 अन्य सदस्यों को भी पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया गया है।
गौरतलब है की अंकिता रवि शुक्ला धर्मजीत सिंह के समर्थक के रूप में जानी जाती है इसलिए पहले ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे की उनपर भी करवाई की जा सकती है। रविवार की देर रात उनके भी निष्कासन का आदेश जारी कर दिया गया। 15 वार्डों वाले लोरमी नगर पंचायत में जेसीसीजे के वर्तमान में 4 पार्षद हैं. वहीं अध्यक्ष पद पर अभी जेसीसीजे का ही कब्जा है. ऐसे में प्रदेश की सियासत गर्माने के साथ साथ लोरमी नगर पंचायत के अंदर भी आने वाले समय में बड़ा उठापठक देखने को मिल सकता है।
गौरतलब है की ऐसी चर्चा थी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी)-JCCJ के तीन में से दो विधायक भाजपा से मिलना चाहते थे। इसकी जानकारी मिलते ही पार्टी ने अपने विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह को ही पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक JCCJ के दो विधायक भाजपा में शामिल होने वाले है जिसके लिए तारीख 20 सितम्बर रखी गई थी। जैसे ही बात का पार्टी को पता चला पार्टी ने कार्रवाई करते हुए धर्मजीत सिंह को पार्टी से बहार का रास्ता दिखा दिया।इसी मुद्दे पर आगे बात करते हुए धर्मजीत सिंह ने मीडिया के साथ प्रेसवार्ता की जिसमे धर्मजीत सिंह ने JCCJ और अमित जोगी पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने मीडिया से रूबरू पार्टी की बहुत सारी चीजों का वर्णन किया। उन्होंने कहा- मुझे निकालने मनगढ़न काम किया है और असली कारण कुछ और ही है।
Published on:
19 Sept 2022 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
