
ATM card: एटीएम कार्ड खोने पर न हो परेशान, इन उपायों से बच सकते है परेशानी से
ATM Card Alert:रायपुर. अगर आप कुछ समय पीछे जाएंगे, तो देखेंगे कि लोग पहले न सिर्फ अपने पैसे को बैंक खाते में जमा करवाने जाते थे। बल्कि पहले अपने बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी, और इसके बाद ही पैसा मिल पाता था। लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है। अब खाताधारक अपने बैंक खाते से डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड के जरिए पैसे निकाल सकता है। इसका सबसे बड़ी खासियत है कि कभी भी किसी भी समय आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन से अपने कार्ड द्वारा पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन अगर आपका ये एटीएम कार्ड कभी कहीं चोरी या फिर गुम हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप दो बातों का ध्यान रखें ।
इन बातों का रखें ध्यान:-
पहला काम
एटीएम कार्ड गुम या चोरी होते ही सबसे पहला काम आपको ये करना चाहिए कि इसे तुरंत ब्लॉक करवाएं। आप अपनी मोबाइल एप या कस्टमर केयर को कॉल करके अपने गुम हुए कार्ड को बंद करवा सकते हैं। इससे आपके बैंक खाते के पैसे सुरक्षित रहने में मदद मिलती है।
दूसरा काम
एटीएम कार्ड पैसे निकालने के लिए इस्तेमाल होता है, लेकिन अगर आपका ये कार्ड चोरी या गुम हो गया है। तो आपके लिए जरूरी है कि आप अपने बैंक को इस बात की सूचना जरूर दें। इससे होगा ये कि ये आपको होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है।
तीसरा काम
आपका एटीएम कार्ड गुम या फिर चोरी हो गया है, और फिर आप इसे ब्लॉक करवा चुके हैं। तो कोशिश करें कि जल्द से जल्द नया कार्ड जारी करवा लें। ऐसा इसलिए ताकि एक तो आपका कोई काम न रूके और आप अपने बैंक खाते से पैसे निकाल पाए।
दूसरा बैंक के पास और आपके पास ये सबूत हो जाए कि आपका कार्ड गुम हुआ और फिर आपने नया कार्ड जारी करवा लिया। ऐसे में अगर आपके पुराने कार्ड से कोई नुकसान होता है, तो आप इसमें सुरक्षित रह सकते हैं।
Published on:
17 Sept 2022 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
