
रायपुर. प्रेमिका की दूसरे से शादी होने पर आशिक इस कदर नाराज हो गया कि उसने प्रेमिका को बदनाम करने की ठान ली। हालांकि प्रेमी साजिश में सफल नहीं हो पाया और प्रेमी को इसका खामियाजा जेल जाकर भुगतना पड़ा।
दरअसल, प्रेमिका की दूसरे से शादी होने से आरोपी प्रेमी नाराज हो गया और युवती को बदनाम करने के इरादे से उसने पुरानी अश्लील फोटो फेसबुक में अपलोड कर दिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक भिलाई की एक युवती की शादी उरला इलाके में दो माह पहले हुई है। इससे नाराज उसके पुराने प्रेमी ने उसे सबक सिखाने की ठान ली। भिलाई निवासी उसके पुराने प्रेमी अजय कुमार गोड़ ने युवती की अश्लील फोटो और वीडियो फेसबुक में अपलोड कर दी।
इसकी जानकारी होने पर युवती ने उरला थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया। इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Updated on:
24 Feb 2021 12:47 pm
Published on:
24 Feb 2021 12:42 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
