
PK फिल्म की डांसिग कार के बारे में तो आपको पता ही होगा। अगर आप भूल गए होंगे तो कोई बात नहीं। बिलासपुर शहर में कुछ दिनों पहले एक ऐसी ही कार देखकर लोगों के होश उड़ गए। कार के अंदर से आती आवाजें सुन लोग दंग रह गए। फिर क्या था। एकजुट हुए भीड़ ने इस पूरे मामले का खुलासा किया। जानिए क्या हो रहा था इस डांसिग कार में..
आपको बता दें कि इधर रायपुर पुलिस ने भी ऊर्जा पार्क में दबिश देकर लवर्स को संदिग्ध पस्थितियों में पकड़ा है। वहीं, पुलिस पूछताछ में सामने आई है कि लवर्स एकांत बात करने यहां आए थे। फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है।
सकरी-पेण्ड्रीडीह बाइपास पर दो कार में दो युवतियों के साथ रंगरेलियां मना रहे 4 युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। हिर्री पुलिस के अनुसार थाने में मुखबिर से सूचना मिली थी कि सकरी पेण्ड्रीडीह बाइपास पर कार क्रमांक सीजी 10 वाई 2403 और कार क्रमांक सीजी 10 एक्स 5423 में चार युवक व दो युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में हैं।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां कार के अंदर शराब खोरी करते विद्या नगर निवासी अंकित उप्पल पिता बीके उप्पल (25) अपने साथी आरिफ खान पिता मोहम्मद जावेद खान निवासी तालापारा के साथ एक युवती के साथ व दूसरी कार में श्रीकांत वर्मा मार्ग निवासी उमेश अग्रवाल पिता जगमोहन अग्रवाल अपने साथी सुमित कुमार सिन्हा पिता एलके सिन्हा के साथ दूसरी युवती के साथ संदिग्ध हालत में मिले।
युवक शराब के नशे में चूर थे और युवतियां आपत्तिजनक हालत में थीं। पुलिस ने आरोपियों की कार जब्त की और युवतियों को समझाइश देकर छोड़ दिया। वहीं युवकों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
इधर रायगढ़ में स्टेशन पकड़ाए Lover
रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक युवक व युवती काफी देर से प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठ कर बातें कर रहे थे। इस बीच एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन भी गुजर चुकी थी। पर दोनों किसी भी ट्रेन में सवार नहीं हुए।
जब जीआरपी ने उनकी गतिविधियों को संदिग्ध लगी तो महिला आरक्षक की मदद से दोनों को थाने लाया गया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि दोनों एकांत में बात करने व प्लेटफार्म पर घुमने के लिए आए हुए थे।
Updated on:
24 Aug 2017 09:30 pm
Published on:
24 Aug 2017 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
