
कोरोनाकाल में खुशखबर: लग्जरी बसें दूसरे राज्यों में बिना परमिट आवाजाही कर सकेंगी
रायपुर . प्रदेश के बस संचालकों के लिए खुशखबर है। अब लग्जरी बसें बगैर रोकटोक के अन्य राज्यों में आ-जा सकेंगी। आरटीओ बिना परमिट के चलने वाली लग्जरी बसों पर कार्रवाई नहीं करेगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने देशभर के परिवहन कार्यालयों में नोटिफिकेशन जारी कर दावा-आपत्ति मंगाई थी। प्रदेश के परिवहन विभाग ने जवाब भेज दिया है। परिवहन विभाग का कहना है कि लग्जरी बसों को परमिट की जरूरत नहीं होने की व्यवस्था देशभर में लागू हो जाएगी। हालांकि, इसकी प्रक्रिया कुछ माह पहले शुरू हुई थी, लेकिन कोरोनाकाल में बसों का आवागमन बंद होने के कारण मामला अभी लंबित है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति सामान्य हो रही है, जल्द ही इस संबंध में आदेश आ सकता है।
अभी यह है स्थिति
वर्तमान में बसों के परमिट जारी होने पर सबसे पहले उनका समय के साथ रूट का निर्धारण किया जाता है। उसके बाद किलोमीटर और सीटिंग के हिसाब से स्लैब बना है। उस हिसाब से टैक्स वसूल किया जाता है।
केंद्र सरकार ने लग्जरी बसों को परमिट फ्री करने का नोटिफिकेशन जारी कर उस संबंध में दावा-आपत्ति मांगी थी। इस संबंध में परीक्षण किया जा रहा है, उसके बाद जबाब दिया जाएगा।
शैलाभ साहू, आरटीओ, रायपुर
Published on:
25 Aug 2020 01:46 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
