दिनेश यदु @ रायपुर. फन एवं हैल्थ अवेयरनेस एक्टिविटी से भरपूर पत्रिका का लोकप्रिय कार्यक्रम हमराह इस रविवार को तेलीबांधा तालाब, मरीन ड्राइव में सुबह आयोजित किया गया। हमराह का शुभारंभ योग आयोग की अनिता साहू द्वारा किया गया। साहू ने कहा, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का होता है, इसलिए हमे प्रतिदिन योगाभ्यास या प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। फिटनेस फ्रिक राजेश कश्यप ने व्यायाम, एरोबिक्स कराया। स्टे फिट विथ मी ग्रुप की प्रमुख शुभांगी ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित साधकों में नई ऊर्जा का संचार किया। बॉलीवुड के गीतों से कोरियोग्राफर आकाश जगत, अविनाश छत्री, भावना निहाल, डॉ. प्रीति सतपथी ने जुंबा कराया। ओम हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने 150 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की। कराते के गुर रायपुर कराते एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सेंसेई तुलसीराम सपहा ने लोगों को सिखाया। मंच संचालन शरणजीत सिंह ने किया।
यातायात नियमों के पालन में बच्चे बन सकते हैं गुरु इस अवसर पर ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने कहा कि खुद को संकल्प लेने की जरूरत है। छोटे बच्चों से मैं एक अपील करना चाहता कि जब अपने पापा, मम्मी या चाचा-चाची के साथ मोटर साइकिल पर जाएं तो हेलमेट पहनने को कहे, अगर कार से जाएं तो सीट बेल्ट लगाने को जरूर कहें। क्योंकि, बच्चे ही यातायात नियमों को सिखाने में बड़ों के गुरु बन सकते हैं। इसके साथ ही गलत दिशा में वाहन नहीं चलाने से दुर्घटनाएं कम हो सकती है।