रायपुर. बचपन में टीवी पर मैजिक शो देखा था, तब से मुझे जादू सीखने का मन हुआ। पापा से कहा कि मैं जादूगर बनना चाहती हूं। वे हंसने लगे। उन्होंने लाइटली लिया लेकिन दिन-ब-दिन मेरा रुझान देखकर उनको अहसास हो गया था कि जादू मेरा पैशन बनता जा रहा है। उधर उन्होंने हां कहा, इधर मेरी जिंदगी का यह टर्निंग प्वाइंट साबित हुए। यह कहना है अपने जादू से यूथ को दीवाना बना देने वाली मेंटलिस्ट सुहानी शाह का। वे एनआइटी में मैजिक शो परफॉर्म करने आईं थीं। इस दौरान उन्होंने पत्रिका से खास बात की।
Video by: Tabir Hussain