
ईडी ने पूछताछ के बाद भिलाई से हिरासत मे लिए गए सभी 5 लोगों को छोड़ा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ओबिक फूड्स संचालक सौरभ जैन, शुभम गोस्वामी, सट्टा खिलाने वाले राम प्रवेश, खड़क सिंह और आलोक राजपूत से पूछा कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल कहां है। जूस सेंटर में उनके हिस्सेदारी की रकम को किस माध्यम से भेजते है। उनसे किस तरह संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान हिरासत में लिए गए लोगों ने सौरभ और रवि के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी नहीं होना बताया। साथ ही कहा कि फूड सेंटर की हिस्सेदारी की रकम वह ऑनलाइन ट्रांसफर करते है। वह जूस का कारोबार करते है और महादेव ऐप से उनका कोई लेनादेना नहीं है।
वहीं आईडी लेकर सट्टा खिलाने के को लेकर भी संदेहियों ने साफ इंकार कर दिया कि उनका महादेव ऐप और उनके संचालकों से किसी भी तरह कनेक्शन नहीं है। सभी 5 लोगों से पूछताछ करने के बाद रविवार की सुबह छोड़ दिया। साथ ही दोबारा पूछताछ के लिए बुलवाए जाने पर उपस्थिति दर्ज कराने और बिना सूचना शहर से बाहर नहीं जाने की चेतावनी दी। बता दें कि इन सभी को 6 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया था। इस दौरान सभी से पूछताछ बयान लिया गया।
दस्तावेजों की जांच
भिलाई के नेहरू नगर स्थित ओ्बिक फूड्स के संचालक के दफ्तर में तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज मिले थे। इसे जांच के लिए जब्त किया गया है। वहीं हिरासत में लिए गए सभी 5 लोगों के मोबाइल का बैकअप लिया गया है। इसमें मिले मोबाइल नंबरों की जांच की जाएगी। इसके आधार पर संदेह के दायरे में आने वाले कुछ अन्य लोगों को पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी चल रही है।
बैंक ट्रांजेक्शन की जांच होगी
संदेह के दायरे में आने वाले सभी 5 लोगों के बैंक ट्रांजेक्शन को जांच के दायरे में लिया गया है। उनके पिछले एक वर्ष लेनदेन की जानकारी बैंकों लेने की तैयारी चल रही है। इसका ब्योरा मिलते ही महादेव ऐप संचालकों से कनेक्शन और इस खेल में उनकी भूमिका स्पष्ट होगी।
Published on:
09 Oct 2023 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
