29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महारानी विक्टोरिया के ताज की तरह दिखेगी महाकौशल कला वीथिका

रायपुर स्मार्ट सिटी दे रहा आकर्षक लुक, 28 लाख रुपए होंगे खर्च

less than 1 minute read
Google source verification
महारानी विक्टोरिया के ताज की तरह दिखेगी महाकौशल कला वीथिका

महारानी विक्टोरिया के ताज की तरह दिखेगी महाकौशल कला वीथिका

रायपुर . राजधानी के घड़ी चौक के समीप मौजूद लगभग 150 साल पुरानी महाकौशल कला वीथिका गैलरी की इमारत को रायपुर स्मार्ट सिट ी संजो रहा है। 28 लाख रुपए की लागत से कायाकल्प हो रही इस इमारत का काम माह भर पूर्ण होगा। शहर की धरोहर को संवारने महापौर एजाज ढेबर की पहल पर गत जून माह से इमारत के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध संचालक सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में इस पुरानी इमारत का कायाकल्प कर पेंटिंग और लाइटिंग के जरिए आकर्षक बनाया जा रहा है। प्राचीन इमारत की आवश्यक मरम्मत भी की जा रही है।
स्मार्ट सिटी के जीएम तकनीकी एसके सुंदरानी ने इस संबंध में बताया कि यहां कलाकारों की सुविधा के लिए स्टेज, चेंजिंग रूम और बाथरूम भी निर्मित किया जा रहा है। इमारत के सामने रिक्त स्थान को पेवर व लाइटिंग की मदद से पार्र्किंग के तौर पर डेवलप किया जाएगा। बाउंड्री वॉल में भी ग्रिल लगाकर परिसर को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाया जाएगा। सुंदरानी ने यह भी बताया कि परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य के साथ भवन की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Story Loader