29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वालों के लिए अच्छी खबर, चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन, देखें समय

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने जाने की सोच रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने दुर्ग से कटनी के लिए स्पेशल मेमू ट्रेन की सौगात दी है..

2 min read
Google source verification
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान को जाने एवं वापस आने वाले यात्रियों/श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आज रात्रि लगभग 23.00 बजे दुर्ग से कटनी के लिए रेलवे द्वारा एक अनारक्षित कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन कटनी पहुंचने के पश्चात लगभग एक घंटे बाद कटनी से दुर्ग के लिए वापसी करेगी। इसी प्रकार शहडोल स्टेशन से भी शाम 19.00 बजे कटनी के लिए एक कुंभ स्पेशल मेमू ट्रेन प्रस्थान करेगी एवं कटनी से वापसी में चिरमिरी तक जाएगी।

Mahakumbh 2025: परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये ट्रेन

इन गाडियों की समय- सारणी और अन्य विवरण जल्द ही दिए जाएंगे। ऐसे में महाकुंभ में जाने वाले यात्री इन स्पेशल ट्रेनों की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा कुंभ मेले के कारण कुछ दिनों के लिए गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है और इस गाड़ी को दिनांक 29 एवं 30 जनवरी, 03 एवं 04 फरवरी, 2025 को छपरा से 06.00 घंटे देरी से रवाना होगी।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ के बाद भी कम नहीं हुए श्रद्धालुओं की संख्या, CG की सभी कुंभ स्पेशल ट्रेनें पैक

रेल मंत्री से की महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की मांग

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए विशेष ट्रेन सुविधा प्रदान करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रायपुर मंडल के डीआरएम को पत्र लिखा है। सांसद अग्रवाल के मुताबिक, उनके लोकसभा क्षेत्र के बड़ी संया में श्रद्धालुगण महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं, लेकिन वर्तमान में उपलब्ध ट्रेनों की संया सीमित होने के कारण यात्रियों को लंबी प्रतीक्षा सूची व असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

सांसद ने रेल मंत्री ने किया अनुरोध

सांसद ने मांग की है कि रायपुर अथवा दुर्ग से प्रयागराज तक महाकुंभ अवधि के लिए विशेष ट्रेन आरंभ की जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान का अवसर सहजता से प्राप्त हो सके। उन्होंने रेल मंत्री व डीआरएम से अनुरोध किया है कि श्रद्धालुओं की आवश्यकता को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द उचित कदम उठाए जाएं। महाकुंभ भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक अनूठा पर्व है, जिसमें देश के कोने-कोने से लोग श्रद्धा और आस्था के साथ शामिल होते हैं। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने में कोई बाधा न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग