24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात बार के विधायक से महंत का मुकाबला…साहू, ब्राह्मण व मुस्लिम वोटर होंगे निर्णायक भूमिका

CG Election 2023: जिले की रायपुर दक्षिण विधानसभा इस बार हॉट सीट बन गई है।

2 min read
Google source verification
Mahant's contest with 7 time MLA Brijmohan Agarwal Raipur

सात बार के विधायक से महंत का मुकाबला

रायपुर पत्रिका @ संतराम साहू।CG Election 2023: जिले की रायपुर दक्षिण विधानसभा इस बार हॉट सीट बन गई है। यहां सात बार के विधायक और पूर्व वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास का मुकाबला है। दोनों प्रत्याशी के बीच में कड़ा मुकाबला है। राजनीति के खेल में दोनों ही प्रत्याशी पुराने हैं। बृजमोहन अग्रवाल इस सीट से सात बार से चुनाव जीत रहे हैं, तो महंत रामसुंदर दास के लिए यह सीट नई है। हालांकि इसके पहले वे जैजेपुर और पामगढ़ के विधायक रह चुके हैं।

वर्तमान में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष भी हैं। इसलिए दोनों ही प्रत्याशी अपनी चुनावी रणनीति बनाकर विधानसभा क्षेत्र में इस बार एक अलग ही अंदाज में चुनाव लड़ रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल की जीत का अंतर हमेशा 25 हजार से अधिक वोटों से रहा है। पिछले चुनाव में जरूर 17 हजार वोटों से चुनाव जीत हासिल की थी।

ये है वोटर का गणित

इस सीट पर 2 लाख 59 हजार 948 मतदाता है। जिसमें करीब 27 हजार नए मतदाता भी शामिल हैं। चुनाव में जीत हार की भूमिका में यहां साहू, ब्राम्हण और मुस्लिम वोटर रहेंगे। साहू वोटरों की संख्या करीब 22 हजार, ब्राम्हण वोटरों की संख्या करीब 20 हजार और मुस्लिम वोटरों की संख्या 21 हजार के करीब हैं। इसलिए ये तीनों वर्ग के वोटर ही इस चुनाव में निर्णायक भूमिका में रहेंगे। इसके अलावा सबसे ज्यादा निर्णायक भूमिका 27 हजार जुड़े नए मतदाता भी निभाएंगे।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: टिकट से वंचित हुए तो प्रत्याशी के साथ खुद को निकाय का दावेदार बताकर कर रहे प्रचार

प्रत्याशियों के अपने-अपने दावे

भाजपा - बृजमोहन अग्रवाल

- सड़कों को गड्ढों से मुक्त करने
- नशाखोरी से मुक्त करने
- जुआ सट्टा से मुक्त करने
- अपराध से मुक्त करने
- भ्रष्टाचार से मुक्त करने, बहन-बेटियों को भय से मुक्त करने के काम किए जाएंगे।
- सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर बुलडोजर चलेगा।

कांग्रेस - महंत रामसुंदर दास

- प्रोफेसर कॉलोनी, कुशालपुर, परशुराम नगर को जलभराव से निजात
- कंकाली तालाब के कंकाली मंदिर की तर्ज पर क्षेत्र के मठ- मंदिरों का जीर्णोद्धार |
- बचे लोगों को पट्टा वितरण
- क्षेत्र में अतिरिक्त नए गोठानों का निर्माण
- अंत्येष्टि के लिए लकड़ी प्रदान की जाएगी।
- बाजारों को सुव्यस्थित किया जाएगा।

बृजमोहन के प्रचार में पूरा परिवार, महंत के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता

इस हाईप्रोफाइल सीट पर इस बार चुनाव का अंदाज बदला हुआ है। क्योंकि सात बार के विधायक को अपनी किला ढहने से बचाना है, तो महंत को अपनी सियासी जमीन तैयार करनी है। इसलिए दोनों ही प्रत्याशी ने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी हैं। बृजमोहन अग्रवाल के चुनाव प्रचार में उनका पूरा परिवार और क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे हैं,तो वहीं महंत रामसुंदर दास के प्रचार में क्षेत्र के कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता खूब पसीना बहा रहे हैं। इसके अलावा दूधाधारी मठ के साधु संत भी प्रचार में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ का रण : महिलाओं ने दिखाया रुझान तो निभाएंगी निर्णायक भूमिका, देखें आंकड़े