16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर पहुंचे महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

Maharashtra Governor Ramesh Bais reached Raipur: रमेश बैस महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ आये है।

less than 1 minute read
Google source verification
.

रायपुर पहुंचे महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

CG NEWS: राज्यपाल रमेश बैस आज से तीन दिवसीय रायपुर प्रवास पर रहेंगे, वे राजधानी रायपुर पहुंच गए है। रायपुर पहुंचते ही बीजेपी नेताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि रमेश बैस महाराष्ट्र से पहले त्रिपुरा और झारखंड के भी राज्यपाल रह चुके हैं।

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी उसे पूरा निभाया हूं। मुझे त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया, झारखंड का राज्यपाल बनाया, और अब महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में मनोनीत किया गया है। मुझे विश्वास है कि मैं अपने व्यवहार से सरकार का भी दिल जीत सकूंगा। राज्यपाल रमेश बैस ने कहा, महाराष्ट्र में मैं प्रदेश के विकास के लिए और मुख्यमंत्री को सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।

कौन हैं रमेश बैस?
रमेश बैस का जन्म दो अगस्त 1947 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुआ था। वह 1982 से 1988 तक मध्यप्रदेश के प्रदेश मंत्री के पद पर भी कार्यरत रहे हैं। सात बार सांसद चुने गए बैस देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में मंत्री थे। हालांकि 2019 के आम चुनाव में उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं मिला। उसके बाद, रमेश बैस को त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया। वह दो साल तक त्रिपुरा के राज्यपाल रहे और बाद में 2021 में उन्हें राष्ट्रपति ने झारखंड के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया। उसके बाद अब महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद खाली होने पर उन्हें यहां की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग