
Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि मंगलवार है। योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही निर्धारित केन्द्रों में अपना आवेदन 20 फरवरी की शाम 6 बजे तक जमा कर सकते हैं। साथ ही पब्लिक पोर्टल से हितग्राही 20 फरवरी की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 69 लाख 39 हजार 125 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। वहीं इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, महतारी वंदन योजना के आवेदन की तिथि को बढ़ाना चाहिए।
उन्होंने कहा, चुनाव के समय भाजपा ने जो 60 लाख से अधिक आवेदन भरवाए थे। उन्हें फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होनी थी। पहले दिन उनके खाते में राशि पहुंचनी थी। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा महामंत्री भरत लाल वर्मा ने कहा, गंगाजल लेकर छत्तीसगढ़ में महिलाओं से शराबबंदी करने का वादा किया था। सत्ता मिलते ही अपना वादा भूल गए और पांच साल सत्ता की मलाई खाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महिलाओं की चिंता हो रही हैं।
Published on:
20 Feb 2024 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
