
मालिक के भरोसे का नौकरानी ने उठाया गलत फायदा, पुलिस ने भेजा जेल
रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी थाना इलाके के जनता कालोनी स्थित मकान में हुए लाखों के जेवरात और सिक्कों की चोरी मामले में पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की मशरुका भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि महिला पिछले 3 साल से घर में नौकरानी का काम करती थी। इसी बीच मौका पाकर चाबी से आलमारी खोलकर सोने के जेवरात एवं सिक्कों की चोरी कर ली थी। नवम्बर 2019 से चोरी की घटना कारित कर रही थी और बड़े ही शातिर-प्रोफेशनल तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दे रही थी।
जानकारी के मुताबिक चोरी की घटना 21 फरवरी की है। जब परिजन किसी समारोह में जाने वाले थे, तो उनके अलमारी से सोने के जेवरात और सिक्के गायब मिले। जिसके बाद गुढियारी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने टीम गठित कर परिवार के सदस्यों, दो नौकरानी से पूछताछ की। इसी दौरान नौकरानी माला नागदेवे संदेह हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल लिया। क्योंकि उसे पता था कि घर के अलमारी की चाभी कहा रखा होता है।
पुलिस ने आरोपी महिला की निशानदेही में चोरी की सोने के जेवरात और सिक्का बरामद कर लिया है। जिसकी कीमत 4 लाख 50 हजार रूपए है. फिलहाल पुलिस आरोपी नौकरानी माला नागदेवे (35वर्ष) को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
10 Mar 2020 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
