17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुशालपुर में फूटी मेन लाइन, 30 फीट ऊंचाई तक फव्वारे की तरह बहा पानी

CG Raipur News : कुशालपुर ङ्क्षचगरी नाले के पास 800 एमएम मोटी मेन पाइप लाइन अचानक क्षतिग्रस्त हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
कुशालपुर में फूटी मेन लाइन, 30 फीट ऊंचाई तक फव्वारे की तरह बहा पानी

कुशालपुर में फूटी मेन लाइन, 30 फीट ऊंचाई तक फव्वारे की तरह बहा पानी

CG Raipur News : कुशालपुर ङ्क्षचगरी नाले के पास 800 एमएम मोटी मेन पाइप लाइन अचानक क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कई घंटे तक लाखों लीटर पानी नाले में बहता रहा। इससे गंज, गुढिय़ारी और डंगनिया टंकी शाम के समय नहीं भरी। इस वजह से सैकड़ों घरों के नलों में पानी नहीं आया। (cg news) सूचना मिलते ही फिल्टर प्लांट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मेन लाइन से आपूर्ति बंद कराई और मरम्मत शुरू की।

यह भी पढ़े : Naxal News : सर्चिंग के दौरान दबोचे गए दो नक्सली, कई वारदातों में थे शामिल

मौके पर मौजूद फिल्टर प्लांट के प्रभारी कार्यपालन अभियंता नरङ्क्षसह फरेंद्र ने बताया कि फिल्टर प्लांट से निकलने वाली 800 एमएम व्यास की डीआई पाइप लाइन से टंकियों में पानी भरा जाता है। (cg hindi news) उस मेन पाइप को किसी अज्ञात जेसीबी वाले ने क्षतिग्रस्त कर दिया। आसपास के लोगों से पूछने पर उस व्यक्ति का पता नहीं चला। लगभग दो घंटे सुधारने का काम चला। (raipur news) लोग नलों में पानी आने का इंतजार करते रहे।

यह भी पढ़े : ढाई वर्षीय बाघ का निकाला खाल, वन विभाग ने किया खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार