
छतीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक मामला सामने आया है. जिले में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. युवक मानसिक तनाव से गुजर रहा था. कुछ दिन पहले उसे और उसके पिता को पुलिस पकड़कर थाने लेकर गई थी. जहाँ युवक के सामने ही उसके पिता की जमकर पिटाई कर दी थी. आत्महत्या करने के बाद लोगो का गुस्सा बढ़ गया लोगो ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया. पूरा मामला बिल्हा थाने का है.
यह भी पढ़ें : दुष्कर्म कर किया प्रेगनेंट फिर जबरन दवाई खिलाकर कराया गर्भपात, पीड़िता ने सुनाई आपबीती
मिली जानकारी के मुताबिक बिल्हा क्षेत्र के ग्राम भैंसबोड़ निवासी हरीश चंद्र गेंदले (23) पिता भागीरथी रोजी-मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि गांव में किसी लड़की से हुए विवाद को लेकर उसके खिलाफ पुलिस से शिकायत हुई थी, जिसके लिय युवक को पुलिस ने बुलाया था लेकिन वह नहीं गया तो पुलिस ने गाँव इ उसके पिता को उठा कर ले गए. यह सुनते ही युवक तुरंत थाने पहुंचा. फिर आरक्षक रूपलाल चंद्रा ने उसके पिता की पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ें :खाना खा कर घुमने निकले बुजुर्ग ने पहाड़ पर जाकर लगाईं फांसी, जांच में जुटी पुलिस
बाद में दोंनो को छोड़ दिया गया था. शाम को युवक अपने घर पहुंचा बाद में शाम के करीब सात बजे अपने घर से निकला और ट्रेन के आगे कूद कर उसने जान दे दी. रात करीब 9 बजे परिजन को इस घटना की जानकारी हुई, तब वे घटनास्थल पहुंचे. गाँव में यह बात आग की तरह फ़ैल गिल, लोगो की भीड़ आक्रोशित होकर थाने का घेराव कर दिया. लोगो ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. और इस धरना-प्रदर्शन में आप के नेता भी सहभागी बन गए हैं और थाने के सामने बैठकर हल्ला बोल दिया है. इसके चलते तनाव की स्थिति बन गई है। वहीं, मौके पर पुलिस और राजस्व विभाग के अफसर मौजूद हैं. लोगो ने आरक्षक को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं.
Published on:
29 Nov 2022 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
