
महफिल में डांटने का बदला लेने लड़की के रिश्तेदार ने बनाया फर्जी आईडी, फिर उसी से इंस्टाग्राम में पोस्ट करने लगा अश्लील फोटो
रायपुर. महफिल में रिश्तेदार युवती की डांट खाना एक युवक को इतना नागवार गुजरा कि उसने उसके नाम से फर्जी आईडी बना ली। फिर उसी आईडी से इंस्टाग्राम में अश्लील वीडियो और फोटो पोस्ट करने लगा। युवती की मॉर्फिंग वाली तस्वीरें भी डालने लगा। कई महीनों तक परेशान युवती ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच की, तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक देवेंद्र नगर इलाके में रहने वाली युवती का करीब 4 माह पहले एक कार्यक्रम में दूर के रिश्तेदार सुरेश कुमार पटेल से मुलाकात हो गई। बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। इस पर युवती ने उसे डांट दिया। इससे नाराज सुरेश ने युवती के नाम से इंस्टाग्राम में आईडी बना ली। इसके बाद उससे अश्लील फोटो व वीडियो पोस्ट करने लगा। कई बार युवती की मॉर्फिंग वाली तस्वीरें भी डालने लगा। इसकी जानकारी परिचितों के माध्यम से युवती को हुई। युवती ने इसकी शिकायत देवेंद्र नगर थाने में की।
पुलिस ने युवती के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया और फेक आईडी बनाने वाले की तलाश शुरू की। तकनीकी जांच के दौरान सुरेश का पता चला। पुलिस ने उसे पकड़ा, तो उसने फेक आईडी बनाने से इनकार कर दिया, लेकिन पुलिस ने उसके मोबाइल की तकनीकी जांच की। इससे पता चल गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बदनाम करने का जरिया बना सोशल मीडिया
महिलाओं व युवतियों को बदनाम करने का सबसे बड़ा जरिया बन गया है सोशल मीडिया। युवतियों व नाबालिगों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील सामग्री प्रसारित करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। अधिकांश मामलों में पीड़िताओं के करीबी ही ऐसी हरकत करते हैं। इससे बचने के लिए सोशल मीडिया का सावधानी से उपयोग करना चाहिए।
आईटी एक्ट के तहत होती है कार्रवाई
सोशल मीडिया में आपत्तिजनक चीजें प्रसारित-प्रचारित करने, किसी के खिलाफ अश्लील टिप्पणी, मैसेज, फोटो, वीडियो आदि अपलोड करने पर आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज होता है।
जेल भेजा गया
देवेंद्र नगर टीआई राजेश देवदास ने बताया कि आरोपी पीडि़त युवती का रिश्तेदार है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
Published on:
29 Oct 2021 02:18 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
