27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होम्योपैथी डाक्टर को किडनैप कर दुष्कर्म किया और वीडियो बना पति से तलाक़ लेने के लिए करने लगा मजबूर, गिरफ्तार

महिला चिकित्सक ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज़ उत्पीड़न का आरोप लगा कर केस दर्ज करवाया था। लेकिन परिवार परामर्श केंद्र में जब महिला की काउंसिलिंग की गयी तो महिला ने खुद को एक बहुत ही घिनौनी साजिश का शिकार बताते हुए पूरा सच बताया।

less than 1 minute read
Google source verification
fotojet.jpg

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बहुत ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहाँ एक महिला चिकित्सक ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज़ उत्पीड़न का आरोप लगा कर केस दर्ज करवाया था। लेकिन परिवार परामर्श केंद्र में जब महिला की काउंसिलिंग की गयी तो महिला ने खुद को एक बहुत ही घिनौनी साजिश का शिकार बताते हुए पूरा सच बताया।

विधायक गोली मरवाने या छेड़खानी कराने का रच रहे हैं षड़यंत्र, जनपद उपाध्यक्ष ने लगाया गंभीर आरोप

ससुराल वालों पर मजबूरी में करवाया था केस

रायपुर महिला ने परमर्श केंद्र में खुलासा करते हुए बताया की उसके ससुराल वाले निर्दोष है। मैंने मजबूरी में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। दरअसल देवेंद्र सिंह कुशवाहा ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।

इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया और महिला को वीडियो दिखाकर बलैकमेल करने लगा। उसी के कहने पर चिकित्सक ने अपने परिवार वालों पर झूठा केस दर्ज करवाया था। अब वह चाहता था कि वह अपने पति से तलाक़ भी ले ले।

ससुराल वालों ने गुस्से में कर दी पिटाई

जब ससुराल वालों ने ये सच सूना तो उन्होंने अपना आपा खो दिया और महिला को ब्लैकमेल करने वाले की पिटाई कर दी और उसके खिलाफ बलात्कार, धमकी देने और मारपीट की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी ।

आरोपी देवेंद्र कुशवाहा के ख़िलाफ़ पुलिस ने धारा 376,384,506,323और 342 के तहत मामला दर्ज किया है। वह खुद को एक निजी संस्थान का सीईओ बताता है और मूलतः कानपुर का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें: पत्रिका पड़ताल: कोरोना वायरस की चपेट में अंडा और ब्रायलर कारोबार, कीमतों में भारी गिरावट