
itarsi, kushinagar express, janretor yaan, bearing box
रायपुर. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रीगण सावधान हो जाए। अगर आप ट्रेन में सफर कर कहीं जाने का प्लान बना चुके हैं तो इसके लिए आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल लाइन सुधारने का काम शुरू करने वाली है। इसके चलते आज से ही कई ट्रेनों को स्टेशन में ही रोक दिया गया है। पढि़ए पूरी खबर..
शनिवार को आधा दर्जन ट्रेन चलेंगी देरी से
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कलमना-गोंदिया-दुर्ग एवं दुर्ग-रायपुर-बिलासपुर रेल खंडों के बीच रेल लाइन सुधारने के लिए मशीन उतरेगी। रेल पटरी का रखरखाव कार्य 8 सितंबर को रात 8 बजे शुरू होकर 9 सितंबर को सुबह 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान शनिवार को आधा दर्जन गाडिय़ां चार से पांच घंटे तक देरी से चलेंगी। जबकि, रविवार को नागपुर पहुंचने वाली 22885 कुर्ला-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस लगभग 30 मिनट नागपुर एवं दुर्ग के बीच नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
- इतवारी से छूटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर 4 घंटे देरी से रवाना होगी।
- नागपुर पहुंचने वाली 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस लगभग 3.30 घंटे देरी से पहुंचेगी।
-नागपुर पहुंचने वाली 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस लगभग 3.30 घंटा देरी से पहुंचेगी।
-इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी।
- गोंदिया से छूटने वाली 68712 गोंदिया-डोंगरगढ मेमू को 4.30 घंटा देरी से रवाना होगी।
कल रायपुर से विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द
रायपुर स्टेशन में विशाखापट्टनम रेल लाइन पर वाल्टेयर डिवीजन के कोटावाल्सा-मालीविदू स्टेशनों पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं दोहरीकरण कार्य के कारण 9 सितंबर को रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द कर दी गई है।
Published on:
07 Sept 2018 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
