
माओवादियों ने सहायक आरक्षक का गला रेता
जगदलपुर. बीजापुर के फरसेगढ़ में बुधवार को माओवादियों ने एक सहायक आरक्षक कुरसम रमेश की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सडक़ पर फैँक दिया। शव के पास पर्चे भी मिले हैं। इसमें यह आरोप लगाया गया है कि सहायक आरक्षक ग्रामीणों को पुलिस के नाम पर डराता था व उनसे रुपए वसूलता था। फरसेगढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह जगदलपुर के दरभा में भी अज्ञात लोगों ने एक युवक की धारदार हथियार से की हत्या कर दी है। दरभा के भडरीमहु गांव में रहने वाले एक युवक की बुधवार रात अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। एसडीओपी डॉ यूलेण्डन यॉर्क ने बताया मृतक के शरीर पर जिस तरह के जख्म देखने को मिले हैं, उससे कुल्हाड़ी से हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। हत्या नक्सलियों ने की है या नहीं इसे लेकर भी जांच कर रही है। मृतक के परिजन व आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
Published on:
17 Apr 2020 01:16 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
