
डब्ल्यूआरएस मैदान में दशानन के मुखौटे
रायपुर। CG Dussehra 2023: शहर के दशहरा मैदानों में रावण दहन की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। सबसे बड़ा दशहरा उत्सव डब्ल्यूआरएस मैदान में दशानन के मुखौटे तैयार हो चुके हैं। यहां आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे। इस उत्सव में हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे।
सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति और नेशनल क्लब की संयुक्त टीम महीनेभर से जुटी हुई है। जहां दशहरा उत्सव है। यह 53वां वर्ष है। कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष महापौर एजाज ढेबर, संरक्षक जी. स्वामी व सचिव राधेश्याम विभार ने बताया कि इस बार 110 फीट का रावण और 85-85 फीट का मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों के दहन के बीच रोमांचक आतिशबाजी का नजारा शहर के लोग देखेंगे। महापौर एजाज ढेबर ने रविवार को जायजा लेते हुए बताया कि कोलकाता के कलाकारों को बुलाया गया है। डब्ल्यूआरएस मैदान में होने वाले समारोह को लेकर डीआरएम ने भी सहमति दिया है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस जवानों के साथ ही आरपीएफ के करीब 200 जवान रेलवे ट्रैक के किनारे तैनात रहेंगे। क्योंकि उस दौरान कई ट्रेनें निकलती है और लोगों की भीड़ रेलवे पटरी तक होती है। इसलिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।
Updated on:
23 Oct 2023 01:22 pm
Published on:
23 Oct 2023 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
