scriptMaster Plan 2031: 70 roads Planning as population increase in Raipur | रायपुर का मास्टर प्लान 2031: जनसंख्या को देखते हुए बनाई गई योजना, 30 से 50 फीट चौड़ा होगा सड़क | Patrika News

रायपुर का मास्टर प्लान 2031: जनसंख्या को देखते हुए बनाई गई योजना, 30 से 50 फीट चौड़ा होगा सड़क

locationरायपुरPublished: Nov 13, 2022 05:19:03 pm

Submitted by:

CG Desk

मध्य क्षेत्र में कुल 76 सड़कों का चिन्हांकन किया गया था। इन सड़कों को चौड़ा करने का प्रस्ताव था। भूमि अधिग्रहण की बाधाओं और अन्य समस्याओं के कारण इन प्रस्तावों को पूरा नहीं किया जा सका, लेकिन अब फिर से नए मास्टर प्लान में इन सड़कों का प्रस्ताव तैयार करने की आवश्यकता है।

road_raipur.jpg

रायपुर शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए शहर के भीतर 70 सड़कों को बनाने व चौड़ीकरण का प्लान तैयार किया गया है। इनमें से अधिकांश सड़कों का मास्टर प्लान 2021 में अलग-अलग आवासीय और कमर्शियल क्षेत्र में मार्ग चौड़ीकरण व स्टॉप का प्रस्ताव किया गया था। मध्य क्षेत्र में कुल 76 सड़कों का चिन्हांकन किया गया था। इन सड़कों को चौड़ा करने का प्रस्ताव था। भूमि अधिग्रहण की बाधाओं और अन्य समस्याओं के कारण इन प्रस्तावों को पूरा नहीं किया जा सका, लेकिन अब फिर से नए मास्टर प्लान में इन सड़कों का प्रस्ताव तैयार करने की आवश्यकता है। यातायात उपयोग के अंतर्गत कुल 197500 हेक्टेयर भूमि का प्रावधान था, लेकिन वर्ष 2021 तक 377033 हेक्टेयर भूमि का विकास हुआ है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.