29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास्टर प्लान 2031: धमतरी, बिलासपुर और बलौदाबाजार की ओर बढ़ेगा शहर, 34000 हेक्टेयर जमीन की और जरूरत

मास्टर प्लान 2031 के लिए होगी 34152 हेक्टेयर जमीन की जरूरत, पिछले मास्टर प्लान से 18152 हेक्टेयर अधिक। इस बार उद्योग से ज्यादा यातायात एवं परिवहन व आमोद-प्रमोद के लिए जमीन आरक्षित की जाएगी।

2 min read
Google source verification
master_plan.jpg

रायपुर। मास्टर प्लान 2031 में शहर का विकास धमतरी, महासमुंद और बिलासपुर की दिशा में बढेंगा। शहर का विकास का केंद्र दक्षिणी क्षेत्र रहेगा। बिलासपुर की ओर औधोगिक केंद्र, बलौदाबाजार रोड में लॉजिस्टिक हब, धमतरी रोड की ओर एजुकेशन हब बनाने की तैयारी है। रायपुर शहर का दायरा 5 हजार 155 वर्ग मीटर होगा। इसके दायरे में दुर्ग और बेमेतरा जिले का भी कुछ हिस्सा लिया जाएगा। नए मास्टर प्लॉन के लिए 34152.32 हेक्टेयर जमीन की अवश्यकता निधाZरित विकास योजनाओं के लिए है। मास्टर प्लान 2021 की अपेक्षा 18152 हेक्टेयर अधिक है। पिछली प्लानिंग 25 लाख आबादी के लिए 16000 हेक्टेयर जमीन के साथ बनाया गया था। अब विभाग ने 30 लाख की आबादी के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। विभाग मास्टर प्लान तैयार कर रहा है, लेकिन उसके पालन के लिए कोई योजना नहीं है। मास्टर प्लान 2021 में निधाZरित भूमि का 3872.62 हेक्टयर कम में ही विकास हो पाया है। अब मास्टर प्लान के तहत बोरियाकला एजुकेशन हब, कचना प्रीमियम रेसिडेंशियल जोन, गिरौद को लॉजिस्कि हब, टांटीबंध को ट्रांस्पोटेशन जोन, तिल्दा को नया औद्योगिक क्षेत्र के रुप मे डवल्प करने की योजना बनाई गई है। इस विकास योजना में अहम भूमिका सड़कों के जाल को लेकर तैयार की गई है।

बनेगी नई रिंग रोड क्रमांक 4
बीते मास्टर प्लॉन की निधाZरित 14 सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है। अब नई और पुरानी एमआर रोड समेत नव निमार्ण और चौड़ीकरण समेत 30 से ज्यादा सड़कों को शामिल किया गया है। रिंग रोड़ क्रमांक 4 जो नए मास्टर प्लॉन के बाद बढ़े रायपुर का चारों ओर से मुख्य सड़कोें को जोड़ेगी। जिसकी लंबाई 40 किलोमीटर के आसपास हो सकती है।

यहां बफर जोन
मास्टर प्लान 2031में रायपुर और नया रायपुर के बीच एक बफर जोन बनाने की याेजना है। जो आरंग, बोरियाकला, और नया रायपुर को जोड़ेगा। यह क्षेत्र ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा।

इन सड़को पर विकास योजना

भूमि उपयोग 2021


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग