अनुकरणीय : पत्रिका की मुहिम पर जरूरतमंदों की मदद करने आगे आए समाज
रायपुर. कोरोनाकाल की विदाई के बाद लोग इस बार दीपावली को लेकर काफी उत्साहित हैं। बाजारों में रौनक नजर आ रही है। खरीदारी भी बढ़ी है। दूसरी ओर एक तबका ऐसा भी है, जो चाहकर भी त्योहार नहीं मना सकता। आर्थिक स्थिति से जूझ रहे ऐसे ही परिवारों की सहायता के लिए पत्रिका ने मुहिम शुरू की है... आओ मनाएं बेहतर दीपावली। इसके तहत शहर के कई समाज और संगठनों ने जरूरतमंदों के लिए मदद के हाथ बढ़ाए हैं। विभिन्न समाजों और संगठनों ने तय किया है कि वे आज यानी 16 अक्टूबर से 24 अक्टूबर दीपावली तक दीये बांटेंगे ताकि हर घर रोशन हो। चेहरों पर खुशी लाने के लिए पटाखे, कपड़े, मिठाइयां और नमकीन भी बांटेंगे। पत्रिका की स्पेशल रिपोर्ट में आज पढि़ए समाजों की ऐसी ही पहल के बारे में...
अवाम ए हिन्द ... आठ जगहों पर बांटेंगे पौष्टिक भोजन
अवाम ए हिन्द संस्था इस मौके पर रामनगर में जरूरतमंदों के साथ दीपावली मनाएगी। संस्था की ओर से जरूरतमंदों को पटाखे, कपड़े और मिठाइयां भी दी जाएगी। संस्था के संस्थापक मो. सज्जाद खान और प्रवक्ता जुबैर खान ने बताया कि दीपावली के अगले दिन से लगातार 2 दिन 8 जगहों पर स्टॉल लगाकर पौष्टिक भोजन बांटेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि दीपावली के बाद ज्यादातर दुकानें और होटल बंद रहते हैं।