
गोठान के लिए निगम ने मांगी 25 एकड़ जमीन
Chhattisgarh News: रायपुर। हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम द्वारा लगातार आवारा मवेशियों को पकड़कर गोठानों में भेजा जा रहा था, लेकिन अब गोठान में गाय व सांड के लिए जगह नहीं होने के कारण निगम की टीम मवेशियों को रेडियम पट्टी बांधेगा।
महापौर एजाज ढेबर व स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने कहा कि गोवंशों की सुरक्षा के प्रति नगर निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है। गोवंश को सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखने उनके गले में रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य सभी जोनों द्वारा तेजी से प्रगति (CG Hindi News) पर है, जिसके प्रथम चरण में लगभग 4000 गाय व सांड को रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य कर लिया जाएगा।
महापौर ने कहा, वर्तमान में सभी गोठानों में मवेशियों की संख्या तय सीमा से ज्यादा हो गई है, हमने शासन को 25 एकड़ गोठान के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजा है।
Updated on:
29 Aug 2023 09:50 am
Published on:
29 Aug 2023 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
