
रायपुर. ग्राम पंचायत में मेडिकल स्टोर खुलवाने और 10 हजार रुपए की नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी कर ली गई। इसके लिए फर्जी कंपनी बनाकर विज्ञापन जारी किया गया था। शिकायत पर पुलिस ने कार्यालय में शुक्रवार को छापा मारा और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। कंपनी के कई सदस्य फरार हैं।
पुलिस के मुताबिक गंज इलाके के नर्मदापारा स्थित शकुंतला कॉम्पलेक्स में आधार सर्विस प्रोजेक्ट के नाम से तीन माह पहले कार्यालय खोला गया। इसके बाद कंप्यूटर ऑपरेटर, लिस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर, ब्लॉक मैनेजमेंट ऑफिसर के पद पर भर्ती का विज्ञापन निकाला गया। विज्ञापन पढऩे के बाद कई शिक्षित युवाओं ने आवेदन किया। नौकरी देने के एवज में आवेदकों से ढाई हजार से लेकर 30 हजार रुपए तक लिए गए। इसमें कबीरधाम निवासी नीलेश परते ने भी आवेदन किया था। उसने ढाई हजार रुपए जमा किया था। गंज थाना प्रभारी केआर सिन्हा ने बताया कि कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में है। और इसमें विशाल के अलावा पटना के आयुशिया भारती, अमर कुमार, सुखबीर, सुधीर कुमार, राजीव कुमार, महेश कुमार और रविंद्र उपाध्याय शामिल है। पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी है। कंपनी के नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुला है। आवेदक से ली गई राशि इसी बैंक में जमा करवाई जाती थी। अभी एक आरोपी को पकड़ा गया है। बाकी की तलाश जा रही है।
Published on:
23 Jul 2016 01:39 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
