
Meri Saheli Yojna: सुरक्षा की ओर एक कदम, ट्रेन में अकेले यात्रा कर रही महिलाओं की हमसफर बन रही ‘मेरी सहेली’
Meri Saheli Yojna: रेलवे (railway) प्रशासन इन दिनों ट्रेनों में अकेली यात्रा कर रही महिलाओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो और सुरक्षित उनको गंतव्य तक पहुंचने के लिए मेरी सहेली योजना चलाई जा रही है। यह योजना लंबी दूरी की ट्रेनों में फिलहाल लागू किया गया है। इस संबंध में रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि मेरी सहेली योजना के तहत अकेली महिला यात्रियों की यात्रा की पूरी जानकारी गाडी के प्रारंभ स्टेशन से ही अगले नामित स्टेशनों में रेलवे सुरक्षा बल की महिला बल को दी जाती है। जिससे स्टेशन में ट्रेन के आगमन होते ही मेरी सहेली की टीम ट्रेनों में जाकर महिला यात्रियों से संपर्क कर बात करती है, साथ ही उनको होने वाली परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में इन दिनों अकेली यात्रा कर रही महिलाएं खुद को सुरक्षित महसुस कर रही है। इसके लिए रायगढ़ में एक एएसआई सहित पांच महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई है, जो रायगढ़ से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की जांच कर महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान कर रही है।
टीम में ये शामिल
रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट में चार महिला बल को टीम में शामिल किया गया है। जिसमें एएसआई के. नसीम, हेड कांस्टेबल सुनिता पटेल, महिला आरक्षक खिलेश्वरी सिन्हा तथा महिला आरक्षक ज्योति ठाकरे शामिल हैं, जो लगभग सभी ट्रेनों को नियमत: जांच कर रही है इसका रिपोर्ट भी अधिकारी को दे रही हैं।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि जोन से मिले निर्देश के बाद रायगढ़ से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनों को मेरी सहेली टीम जांच कर रही है। जिसमें मुख्य रूप से रायगढ़ से गुजरने वाली यात्री गाडियों जैसे हावडा-मुंबई मेल, आजाद हिन्द एक्सप्रेस, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, गीतांजली एक्सप्रेस सहित अन्य शामिल हैं। इन ट्रेनों में हर दिन करीब दर्जनभर से अधिक महिलाएं अकेली सफर करती है। जिनसे मेरी सहेली की टीम संपर्क कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुये मंजिल तक पहुंचाने में भूमिका निभा रही हैं।
Published on:
14 Jan 2023 03:27 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
