
लकी ड्रॉ में 5 लाख व बाइक जीतने का आया मैसेज, झांसे में आया युवक.....
raipur/अंबिकापुर. लकी ड्रॉ में पल्सर बाइक व 5 लाख रुपए लॉटरी लगने के लालच में आकर शहर के एक युवक ने 31 हजार रुपए गंवा दिए। युवक की मां ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 420 व 66 डी के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार धनराज कुमार पिता गजाधर शहर के बौरीपारा निवासी है। वह जिओ कंपनी का सिम यूज करता है। 20 मार्च को उसके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया था जिसमें लिखा था कि आपके जिओ नंबर को लकी ड्रा में रखा गया था। आपने एक पल्सर बाइक व 5 लाख रुपए इनाम जीता है। यह मैसेज देख युवक काफी खुश हो गया और दिए गए नंबर पर बात की।
पहले उससे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 600 रुपए मांगे गए। इसके बाद अन्य नियम बताते हुए उससे रुपए की मांग की गई। उसने पल्सर बाइक व 5 लाख रुपए की लालच में आकर कुल 31 हजार रुपए दिए गए खाता नंबर में डाल दिया। इसके बाद भी इनाम में बाइक व रुपए नहीं मिला तो उसने पुन: दिए गए नंबर पर बात की। इस दौरान युवक से 35 हजार रुपए और मांग की गई।
इसके बाद युवक को ठगे जाने का एहसास हुआ और इसकी जानकारी परिजन को दी। धनराज की मां धनियारो बाई ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 व 66 डी के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
25 Mar 2020 08:44 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
