CG Famous recipe: इस छत्तीसगढ़ी पकवान को खाते ही भूल जाएंगे आप बाकी व्यंजनों का स्वाद, यहां जानें रेसिपीज
रायपुरPublished: Jul 25, 2023 07:31:17 pm
Chhattisgarhi Famous Food recipe : लंच या डिनर के बाद अक्सर हमें मीठा खाने की इच्छा होती हैं लेकिन हर रोज बाजार से मिठाई तो नहीं मंगाई जा सकती। छत्तीसगढ़ की बेहद ही स्वीट डिश की रेसिपी जिसे आप घर पर आसानी से बना कर एन्जॉय कर सकते हैं।


अईरसा
Chhattisgarhi Famous recipe : लंच या डिनर के बाद अक्सर हमें मीठा खाने की इच्छा होती हैं लेकिन हर रोज बाजार से मिठाई तो नहीं मंगाई जा सकती। इस परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं छत्तीसगढ़ की बेहद ही स्वीट डिश की रेसिपी जिसे आप घर पर आसानी से बना कर एन्जॉय कर सकते हैं।