6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत, मुख्यमंत्री साय ने जताया दुख

CG Accident: वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे एवं पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के सुपुत्र निखिल कश्यप की सड़क हादसे में मौत हो गई...

less than 1 minute read
Google source verification
CG Accident, cm vishudeo sai hindi news

मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत, मुख्यमंत्री साय ने जताया दुख ( Photo _ - patrika )

CG Accident: नवा रायपुर स्थित अटल नगर में सामने आए एक सड़क हादसे में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की मौत हो गई। हादसा बाइक के डिवाइडर से टकराने से हुआ। (CG News ) हादसे में घायल निखिल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी।

CG Accident: सीएम ने जताया दुख

मंदिर हसौद पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर निखिल की मौत की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। मौत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट में​​ लिखा- वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे एवं पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के सुपुत्र,निखिल कश्यप की सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल कश्यप परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति!

बाइक के उड़े परखच्चे

जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 7 से 8 बजे के बीच का है। वहीं डिवाइडर से जोरदार टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसे के वक्त बाइक की रफ्तार कितनी थी और डिवाइडर से टकराने का क्या कारण था। पुलिस घायल युवक का बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है। वहीँ इस हादसे के बाद मंत्री के घर में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे में एक अन्य युवक घायल हुआ है।