
मंत्री उमेश पटेल को फॉलो वाहन ने ही मारी टक्कर, बाल-बाल बचे
बिलासपुर. मंत्री उमेश पटेल की गाड़ी को उनके ही फॉलो वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मंत्री बाल-बाल बच गए। मंत्री उमेश को गले और पैर में चोट आई है। उन्हें बिलासपुर में प्राथमिक उपचार दिया गया है। इसके बाद दूसरे वाहन से रवाना हो गए हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल देर शाम रायपुर से खरसिया जाने के लिए निकले थे। इस दौरान रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा से गुजर रहे थे। इस दौरान मंत्री पटेल कार में ही बैठ कर खाना खा रहे थे। इस दौरान उमेश ने अपने चालक को गाड़ी धीरे चालाने के लिए कहा। जैसे ही उनके कार की रफ्तार कम हुई वैसे पीछे चल रहे फॉलो वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मंत्री की कार सामने के डिवाइडर से टकरा गई। इससे उन्हें मामूली चोट आई। बिलासपुर में उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद दूसरे वाहन से रवाना कर दिया गया।
Published on:
19 Apr 2023 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
