
कोरबा में कोरोना का ज्यादा खतरा
रायपुर. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Jai Singh Agrawal) ने राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कोरबा के औद्योगिक क्षेत्र की करीब 12 प्रतिशत आबादी अत्यधिक प्रदूषण के कारण दमा और ब्रोंकाइटिस से पीड़ित हैं और इस वजह से उन्हें कोविड-19 (COVID-19) जैसी संक्रामक बीमारियों से ज्यादा खतरा है। मंत्री ने पत्र में पत्रिका में छपी खबर कोरबा की मुसीबत बढ़ा सकता है कोरोना का हवाला भी दिया है।
मंत्री अग्रवाल ने प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) को लिखे पत्र में कहा है कि औद्योगिक क्षेत्र में रह रहे दमा और ब्रोंकाइटिस के मरीजों के लिए कोरोना वायरस बड़ा खतरा बन सकता है। उन्होंने लखमा से अनुरोध किया है कि वह उत्सर्जन को नियंत्रित करने की दिशा में तत्काल कदम उठाने का निर्देश अपने विभाग के अधिकारियों को दें।
उद्योगों की स्थापना से स्वास्थ्य संबंधी आकलन जरूरी
पत्र में उन्होंने सुझाव दिया कि जिस तरह उद्योगों की स्थापना से पहले पर्यावरणीय प्रभाव का आकलन किया जाता है, उसी तरह स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव का भी आकलन किया जाना चाहिए। एसएचआरसी छत्तीसगढ़ के पूर्व निदेशक प्रबीर चटर्जी ने कहा कि मंत्री का इस रिपोर्ट को संज्ञान में लेना अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि हम आग्रह करते हैं कि कैबिनेट के दूसरे मंत्री भी इस मुद्दे पर गौर करें और आम आदमी के हितों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य संबंधी प्रभाव का आकलन करना शुरू करें।
Published on:
12 Apr 2020 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
