
ट्यूशन से घर जा रही लड़की को रास्ते में रोक लड़के ने कहा- आपसे 2 मिनट बात करनी है फिर कर दी शर्मनाक हरकत
रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक नाबालिग का जबरदस्ती वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल के बाद नाबालिग लड़की के घर वालों को भी भेज दिया। इस घटना के बाद परिजनों ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह मामला दुर्ग जिले का है। जहां ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा को नाबालिग आरोपी जबरदस्ती बेथनी कॉलेज के पास ले गया। दोनों बातचीत कर रहे थे भी जोगी नगर के कुछ युवक वहां पहुंचे और वीडियो बनाने लगे। पीडि़ता वहां से जाने लगी तो सभी चेहरे में बंधे स्कार्फ को खीचने लगे।इसी वीडिओ को युवकों ने बाद में वाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया।
माहभर बाद जब वीडियो वायरल होने के बाद मामला परिजन तक पहुंचा। चेहरा देखने के बाद परिवार के सदस्यों ने छात्रा से पूछताछ की। इसके बाद पीडि़त छात्रा ने घटना के बारे में जानकारी दी। मामला जब पूरी तरह समझ में आया तो परिवार के सदस्यों ने छात्रा को लेकर सिटी कोतवाली पहुंचे और एफआईआर कराया।
नाबालिग का जबरदस्ती वीडियो बनाकर कर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले छह आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तर कर जेल भेज दिया। आरोपी अकलेश चौहान, संतोष महतो, डोमन ठाकुर, लखन चौहान,बिरजू महतो व रामू महतो को पुलिस ने न्यायाधीश शुभ्रा पचौरी के न्यायालय में पेश किया। मुख्य आरोपी एक नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
Published on:
05 Oct 2018 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
