18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृंदावन में मिली छत्तीसगढ़ की महिला आरक्षक का खुलासा, पुलिस ट्रेनिंग में अश्लील फिल्म दिखाते थे अधिकारी

वृंदावन में मिली छत्तीसगढ़ की महिला सिपाही ने पुलिस के आला अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला सिपाही ने मीडिया से चर्चा करते हुए आरोप लगाया है कि ट्रेनिंग के दौरान पुलिस अधिकारी उन्हें अश्लील फिल्म देखने के लिए दबाव डालते थे।

less than 1 minute read
Google source verification
rape_1.jpg

lust

रायपुर. वृंदावन में मिली छत्तीसगढ़ की महिला सिपाही ने पुलिस के आला अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला सिपाही ने मीडिया से चर्चा करते हुए आरोप लगाया है कि ट्रेनिंग के दौरान पुलिस अधिकारी उन्हें अश्लील फिल्म देखने के लिए दबाव डालते थे। उन्हें अश्लील वीडियो दी जाती थी और शारीरिक संपर्क बनाने दबाव डाला जाता था। ऐसा नहीं करने वालों को छुट्टी नहीं दी जाती थी। इसके अलावा महिला आरक्षक उन्हें नौकरी के दौरान प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है।

ये है पूरा मामला

महिला सिपाही के तौर पर कार्यरत थी। राजेंद्र नगर इलाके के महावीर नगर में रहने वाली महिला ने करीब 8 महीने पहले अचानक ऑफिस जाना छोड़ दिया और कहीं चली गई। इसकी शिकायत उनकी माता ने रायगढ़ थाने में की। पुलिस ने 19 अगस्त को जीरो में अपराध कायम करके राजेंद्र नगर थाने भेज दिया। राजेंद्र नगर पुलिस ने 21 अगस्त को महिला सिपाही के लापता होने का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था।

महिला सिपाही की तलाश में राजेंद्रनगर पुलिस की एक टीम जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि अंजना वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित बालकिशन आश्रम में है। पुलिस की एक टीम उनकी तलाश में वृंदावन पहुंची। वहां पुलिस ने अंजना को पहचान लिया और उसे पकड़कर रायपुर लाने लगे तो उसने जमकर हंगामा किया और रायपुर आने से इंकार कर दिया। साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया।