28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हेट स्टोरी’ फिल्म की तरह है इस हॉट मॉडल की कहानी, जंगल में मिली थी डेड बॉडी

प्यार, धोखा और बदले पर आधारित हिंदी फिल्म हेट स्टोरी काफी चर्चित रही है। मॉडल आंचल यादव भी उसी राह पर थी।

2 min read
Google source verification
model murder mystery

'हेट स्टोरी' फिल्म की तरह है इस हॉट मॉडल की कहानी, जंगल में मिली थी डेड बॉडी

रायपुर. प्यार, धोखा और बदले पर आधारित हिंदी फिल्म हेट स्टोरी काफी चर्चित रही है। मॉडल आंचल यादव भी उसी राह पर थी। उसकी हत्या के बाद रायपुर में उसके साथ रहने वाली दो युवतियों से पुलिस ने पूछताछ की। घंटों चली पूछताछ में पुलिस को काफी अहम सुराग मिले हैं।

आंचल वीआईपी रोड के फ्लावर वैली में रहती थी। उसके साथ दो युवतियां भी रहती थीं। बालोद और रायपुर पुलिस ने दोनों से लंबी पूछताछ की। इस दौरान आंचल और युवतियों के जिन युवकों और कारोबारियों-अफसरों से संबंध हैं, उनके बारे में जानकारी ली गई। इनमें से एक युवती की शादी हो चुकी है, लेकिन उसके पति ने उसे छोड़ दिया है।

पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की शिकार
धमतरी में बीमा एजेंट के रूप में अपना काम करते समय वन विभाग के तत्कालीन रेंजर उदय सिंह ठाकुर से उसकी पहचान हुई। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चलता रहा। रेंजर ने उसे शादी करने का आश्वासन दिया था। बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया था।

रेंजर और उसने अपने अंतरंग दृश्यों को कैमरे में कैद किया था। बाद में आंचल ने इन्हीं क्लीपिंग के आधार पर रेंजर पर शोषण का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की। उल्टा रेंजर की शिकायत पर उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज हो गया और वह जेल चली गई।

फेसबुक फ्रेंड गायब
आंचल के साथ सोशल मीडिया में 22 हजार से अधिक लोग जुड़े हैं। उसकी हत्या के बाद से कई लोगों ने फेसबुक चलाना बंद कर दिया है। और शहर से गायब भी हो गए हैं। इसमें रायपुर के लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने उसकी सहेलियों के अलावा कुछ युवकों को भी बुलाया था।

Story Loader