19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार फ्री में दे रही 5 लाख का बड़ा तोहफा, लाभ लेने तुरंत पढ़ें यह खबर

14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बस्तर में आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की

3 min read
Google source verification
CG news

रायपुर . मोदी सरकार ने एक बड़ी और महत्वकांक्षी योजना को लागू कर देश के नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है। अगर आप पैसों को लेकर इलाज नहीं करवा पाने की सोच रहे हैं तो अब यह टेंशन लेना बंद कर दें। आपको बता दें कि अब आप किसी भी अधिकृत निजी और शासकीय अस्पताल में जाकर 5 लाख रुपए तक की मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बस्तर में आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्वच्छ भारत बनने के साथ-साथ स्वास्थ्य भारत बनने का नारा दिया।

IMAGE CREDIT: Chandu Nirmalkar

रमन के गोठ में सीएम बोले - छत्तीसगढ़ के 45 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री रमन सिंह नें आज 'रमन के गोठ' में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए कहा - इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लगभग 45 लाख परिवारों को पांच लाख रूपए तक स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के 56 लाख परिवारों को वार्षिक 50 हजार रूपए तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी गई है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को और पत्रकारों को 80 हजार रूपए तक इसकी सुविधा मिलेगी।

IMAGE CREDIT: Chandu Nirmalkar

लाभ लेने तुरंत पढ़ें यह खबर
आयुष्मान भारत योजना को लेकर छत्तीसगढ़ के जिलों में शिविर लगाकर इसकी जानकारी दी जा रही है। जिसके अंतर्गत अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत 2011 की सर्वे सूची में जिस व्यक्ति का नाम जुड़ा है, वे परिवार ही पूरे देश में संचालित अधिकृत निजी एवं शासकीय अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का चिकित्सा सुविधा लाभ हर वर्ष ले सकते हैं। आपको बात दें कि ग्राम सुराज अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को सरकार की बड़ी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है।

मिलेगी ये नई सुविधा
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पिछड़े क्षेत्र के लोगों को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। बड़ी बीमारियों की जांच रपट सीधे फैक्स से बड़े अस्पताल में भेजी जाएगी। विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से भी इलाज का प्रावधान है। देश में आयुष्मान भारत के कुल डेढ़ लाख केंद्र खोले जा रहे हैं।

जमा करना होगा ये सब कुछ
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड एवं अन्य जानकारी जमा करना होगा। सरपंच प्रधान ने बताया कि सूची में शामिल उक्त व्यक्ति का अगर वर्तमान में देहांत हो गया हो तो उसके परिवार के अन्य लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

IMAGE CREDIT: Chandu Nirmalkar

अधिकारी ने बताया आयु की कोई सीमा नहीं..
बीएमओ ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ.जीएस पैकरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन योजना की शुरुआत की। अब कोई भी बीपीएल परिवार के पात्र व्यक्ति जो पैसों की कमी के कारण अपना इलाज नहीं करा पाते थे। अब वे पूरे देश में संचालित अधिकृत निजी और शासकीय अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते है। इसमें परिवार के आकार, आयु का कोई प्रतिबंध नहीं है।

नहीं देने होंगे पैसे
अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में परिवार को पैसे देने की जरूरत नहीं है। अस्पताल में भर्ती होने से पहले और अस्पताल छोडऩे के बाद के इलाज पर होने वाले खर्च भी बीमा में शामिल है। जिला टीकाकरण अधिकारी एवं आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ.बीपी पटेल ने बताया कि 28 एवं 29 अप्रैल को रायगढ़ विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में आयुष्मान भारत दिवस के प्रचार-प्रसार के लिए रथ तैयार किया गया था। इस रथ के माध्यम से ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन योजना की जानकारी दी जा रही थी।

छत्तीसगढ़ का बस्तर बना गवाह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के पिछले इलाके बस्तर संभाग के जांगला गांव में इस योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने इस योजना से जुड़ी जानकारी दी। उनके द्वारा इस योजना का शुभारंभ करने से छत्तीसगढ़ का पिछड़ा हुआ जांगला गांव आयुष्मान भारत योजना का गवाह बन गया।